Jammu Kashmir: नरवाल से सिद्दड़ा के बीच बने 29 रेस्तरां-खोखे बंद, जानें क्या है वजह

जम्मू जिला प्रशासन ने शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरवाल से लेकर सिद्दड़ा के बीच सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाए गए 29 रेस्तरां व खोखे बंद करा दिए। प्रशासन के अनुसार ये सभी रेस्तरां व खोखे वन विभाग जेडीए पीडब्ल्यूडी व सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाए थे।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 06:18 PM (IST)
Jammu Kashmir: नरवाल से सिद्दड़ा के बीच बने 29 रेस्तरां-खोखे बंद, जानें क्या है वजह
प्रशासन के अनुसार ये सभी रेस्तरां व खोखे वन विभाग, जेडीए, पीडब्ल्यूडी व सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाए गए।

जम्मू, जागरण संवाददाता । जम्मू जिला प्रशासन ने शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरवाल से लेकर सिद्दड़ा के बीच सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाए गए 29 रेस्तरां व खोखे बंद करा दिए। प्रशासन के अनुसार ये सभी रेस्तरां व खोखे वन विभाग, जेडीए, पीडब्ल्यूडी व सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाए गए थे।

शनिवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ इस क्षेत्र का दौरा किया और सभी रेस्तरां व खोखे चलाने वालों को काम बंद करने की हिदायत दी। इन लोगों को स्पष्ट कारण न बताए जाने के कारण असमंजस की स्थिति भी रही। इन लोगों का दावा था कि उन्होंने निजी जमीन पर रेस्टोरेंट बनाए है लेकिन प्रशासन ने बिना उन्हें कोई कारण बताए रेस्तरां बंद करने का आदेश दे दिया है। उधर जिला प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि ये सभी प्रतिष्ठान अवैध थे।

जम्मू के असिस्टेंट कमिश्नर रेवन्यू विजय शर्मा के अनुसार यह नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से बने थे। अवैध रूप से यहां गाड़ियों की पार्किंग होती थी जो आए दिन नेशनल हाईवे पर हादसों का कारण बनती थी। शिकायतें मिलने के बाद इन सभी जगहों के रेवन्यू रिकार्ड चेक किए गए। इससे पता चला कि अधिकतर सरकारी जमीन पर कब्जा करके बने है। इसलिए यह कार्रवाई की गई। शर्मा ने साफ किया कि अगर कोई यह दावा करता है कि उसने अपनी निजी जमीन पर रेस्टोरेंट बनाया है तो वह जमीन के दस्तावेज लेकर राजस्व विभाग के पास आ सकता है। विजय शर्मा के अनुसार सरकारी जमीन पर कब्जों को हटाने की दिशा में पहले से जारी प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई हुई है और प्रशासन ने अब सभी संबंधित विभागों को आगे की कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया है।

chat bot
आपका साथी