जम्मू विकास प्राधिकरण ने वेयर हाउस में अवैध शेड तोड़े Jammu News

जेडीए ने वेयर हाउस में दुकानदारों द्वारा सड़क किनारों पर शेड बना लिए जाने की शिकायतों के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 06:30 PM (IST)
जम्मू विकास प्राधिकरण ने वेयर हाउस में अवैध शेड तोड़े Jammu News
जम्मू विकास प्राधिकरण ने वेयर हाउस में अवैध शेड तोड़े Jammu News
जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए मंगलवार को वेयर हाउस के ब्लाक-सी में अवैध तरीके से बनाए गए चार टीन के शेड तोड़ डाले। जेडीए ने यहां अतिक्रमणकारियों से जमीन को छुड़ाकर अपना कब्जा कर लिया।

जेडीए ने वेयर हाउस में दुकानदारों द्वारा सड़क किनारों पर शेड बना लिए जाने की शिकायतों के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके अलावा सड़क किनारों पर सामान को सजाकर राहगीरों की दिक्कतों को बढ़ाया जा रहा है। इसी के चलते जेडीए ने कार्रवाई शुरू की। इंचार्ज डायरेक्टर लैंड मैनेजमेंट नरेंद्र कौर की अध्यक्षता में यह कार्रवाई की गई।

जेडीए की तहसीलदार श्रुति भारद्वाज की देखरेख में जेडीए के खिलाफवर्जी अधिकारियों व अन्य की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। जेडीए के वाइस चेयरमैन विकास शर्मा ने दुकानदारों से अपील की कि वे सड़कों पर अतिक्रमण कर राहगीरों की दिक्कतें न बढ़ाएं।

chat bot
आपका साथी