मंत्रियों का करीबी बताकर बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर लाखों ठगने वाला डाॅक्टर काबू

क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत में कहा गया कि आरोपित रेहमत उल्ला खोरा खुद को मंत्रियों का करीबी बता कर युवाओं को नौकरियां देने का झांसा देता था।

By Edited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 03:03 AM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 12:51 PM (IST)
मंत्रियों का करीबी बताकर बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर लाखों ठगने वाला डाॅक्टर काबू
मंत्रियों का करीबी बताकर बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर लाखों ठगने वाला डाॅक्टर काबू

जम्मू. जागरण संवाददाता। क्राइम ब्रांच जम्मू ने बेरोजगार युवकों को जम्मू कश्मीर बैंक में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले सेवानिवृत्त वेटनरी डॉक्टर व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों पर शिकायतकर्ता से 6.2 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है।

दबोचे गए आरोपित की पहचान रेहमत उल्ला खोरा निवासी भलवाल मोहल्ला, डोडा जो इन दिनों श्रीनगर शहर में रह रहा है, के रूप में हुई जबकि उसके साथी की पहचान सज्जाद अहमद नजर निवासी किश्तवाड़ के रूप में हुई। क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत में कहा गया कि आरोपित रेहमत उल्ला खोरा खुद को मंत्रियों का करीबी बता कर युवाओं को नौकरियां देने का झांसा देता था। शिकायतकर्ता भी उसकी बातों में आ गया और नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये आरोपित व उसके साथी के बैंक खातों में जमा करवाता रहा। एक समय ऐसा आया जब आरोपित रेहमत उल्ला ने पीड़ित से मिलने से इन्कार दिया। मजबूर होकर शिकायतकर्ता ने ठगी की शिकायत क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज करवा दी।

शिकायतकर्ता और आरोपितों के बैंक खातों के अलावा कुछ अन्य दस्तावेजों को सुबूत के तौर पर जुटा लिया गया। प्राथमिक जांच में धोखाधड़ी साबित होने के बाद क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला का मुख्य आरोपी रेहमत उल्ला श्रीनगर शहर में छुपा हुआ था। काफी मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उसे दबोच लिया। इस मामले के एक अन्य आरोपी सज्जाद अहमद को पहले हीं पकड़ लिया गया था, उसे अब कोर्ट से जमानत मिल गई।

chat bot
आपका साथी