जम्मू बंद से दिनभर दरबदर होते रहे यात्री

जागरण संवाददाता, जम्मू : बंद के चलते जम्मू पहुंचे यात्री दरबदर होकर रह गए। यातायात ठप होने क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 02:38 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 02:38 AM (IST)
जम्मू बंद से दिनभर दरबदर होते रहे यात्री
जम्मू बंद से दिनभर दरबदर होते रहे यात्री

जागरण संवाददाता, जम्मू : बंद के चलते जम्मू पहुंचे यात्री दरबदर होकर रह गए। यातायात ठप होने के कारण जम्मू रेलवे स्टेशन, आइएसबीटी में पहुंचे यात्री पैदल चलने को मजबूर हुए। न तो थ्री व्हीलर चल रहे थे, न ही मिनी बसें ही सड़कों पर मिलीं। नतीजतन यात्री ट्रेन अथवा बस से उतरने के बाद शहर में पहुंच कर परेशान होते रहे। जम्मू से एयरपोर्ट जाने वालों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सुबह से ही जम्मू में बंद का असर दिखने लग पड़ा था। सवेरे कुछ गाड़ियां चलीं लेकिन कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद मिनी बसें, आटो भी बंद हो गए। हालत यह हो गई कि नरवाल स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल में दूसरे राज्यों से बसों में पहुंचे यात्री परेशान हुए। नरवाल के पास ही प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर रखे हुए थे। बस चालकों ने भी बस स्टैंड में उतारने के बाद सड़कों पर आने से मना कर दिया। वहीं, जम्मू रेलवे स्टेशन पर उतरे यात्री भी जब बाहर पहुंचे तो पता चला कि जम्मू पूरी तरह बंद है। नतीजतन वे हाथों में बैग व सामान लिए पैदल ही आगे बढ़े। बहुत से यात्री पैदल ही बस स्टैंड में पहुंचे। यहां आकर वैष्णो देवी व रघुनाथ बाजार व आसपास घूमने की अपनी योजना पर पुन: विचार करने लगे। उन्हें उम्मीद है कि शनिवार को शायद स्थिति सामान्य हो जाए। उन्होंने कहा कि अगर रात को भी वैष्णो देवी जाने का मौका मिला तो वे निकल जाएंगे। वहीं, जम्मू एयरपोर्ट पहुंचना भी मुश्किल हो गया। एयरपोर्ट रोड को जोड़ने वाला अधिकतर सड़कों पर प्रदर्शनकारी टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी के चलते बहुत मुश्किल हुई। बड़ी मुश्किल से यात्री एयरपोर्ट तक पहुंचे। अहमदाबाद के राहुल झा ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं। मां वैष्णो के यहां नतमस्तक होने आए हैं। जम्मू में आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शनों और देश भक्तों के सड़कों पर आने के चलते उन्हें थोड़ी परेशानी जरूर हुई है लेकिन यहां आकर पता चला कि जम्मू के लोग काफी देशभक्त हैं। इसलिए हम इनका समर्थन करते हुए थोड़ी बहुत दिक्कतों की परवाह नहीं करते। उन्होंने कहा कि वह रात को बस स्टैंड से कटड़ा के लिए निकलेंगे। दिल्ली से जम्मू पहुंचे अमरपाल और वीरेंद्र ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि यहां आकर फंस जाएंगे। बस से उतरते ही उन्हें यहां की स्थिति का अंदाजा हो गया। उन्होंने कहा कि आइएसबीटी से बाहर आते ही सड़क पर टायर जलाते जुलूस को देखकर हम समझ गए कि यहां अब ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि हमने पैदल ही करीब तीन किलोमीटर चलकर बस स्टैंड से बस पकड़ने का मन बनाया है। शाम के समय हम कटड़ा के लिए निकलेंगे। वहीं, माता के चरणों में कुछ दिन रहना चाहेंगे। वहीं, ट्रेन से पहुंचे रघुनाथ रंजन ने कहा कि वह परिवार के साथ जम्मू घूमने पहुंचे हैं। पहले दो दिन वैष्णो देवी जाएंगे, फिर जम्मू घूमना है। उम्मीद है कि जम्मू बंद के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी। हम यहां आराम से घूम-फिर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी