Jammu: आर्मी कमांडर जनरल जोशी ने कहा- गंभीरता से हो रही संघर्ष विराम के समझाैते को कामयाब बनाने की कार्रवाई

आर्मी कमांडर ने कहा कि इस समय नियंत्रण रेखा के मौजूदा हालात हमारी देश की शांति के प्रति गंभीरता के प्रतीक हैं। हमारी ओर से कोरोना संक्रमण से उपजे हालात में मानवीयता को आधार बनाकर गंभीरता से हर संभव कार्रवाई की जा रही है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 09:35 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 09:35 AM (IST)
Jammu: आर्मी कमांडर जनरल जोशी ने कहा- गंभीरता से हो रही संघर्ष विराम के समझाैते को कामयाब बनाने की कार्रवाई
अब करीब 3 महीनों से सीमा पर शांति है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: सेना के उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने कहा है कि नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के समझाैते को कामयाब बनाने के लिए गंभीरता से कार्रवाई हो रही है।

उत्तरी कमान प्रमुख ने कहा कि इस समय भारत व पाकिस्तान, नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। लेकिन इन हालात में भी भारतीय सेना ने अपने सतर्कता के स्तर में कोई कमी नहीं लाई है। नियंत्रण रेखा पर उच्चतम स्तर की सतर्कता बरकरार है।

मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जनरल वाईके जोशी ने कहा कि इस समय नियंत्रण रेखा पर शांति है। ऐसे हालात में वह देशवासियों को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि भारतीय सेना की ओर से देश की सरहदों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए हर संभव कार्रवाई की जा रही है।

आर्मी कमांडर ने कहा कि इस समय नियंत्रण रेखा के मौजूदा हालात हमारी देश की शांति के प्रति गंभीरता के प्रतीक हैं। हमारी ओर से कोरोना संक्रमण से उपजे हालात में मानवीयता को आधार बनाकर गंभीरता से हर संभव कार्रवाई की जा रही है।

दोनों देशों की सेनाओं के बीच इस वर्ष 25 फरवरी को संघर्ष विराम का अहम फैसला हुआ था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच गोलाबारी ना होने के कारण सीमा पर बसने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली है। इस फैसले से पहले पाकिस्तान की ओर से अकसर सीमा के हालात बिगाड़ने की मंशा के साथ गोलाबारी की जाती थी। इस गोलाबारी से सीमा के करीब बसने वाले लोगों को नुकसान होता था। भारतीय सेना की ओर से भी इस गोलाबारी का कड़ा जवाब दिया जाता था। अब करीब 3 महीनों से सीमा पर शांति है।

chat bot
आपका साथी