जम्मू-कश्मीर में कम हो रही संक्रमितों की संख्या, 156 नए संक्रमित और छह की हुई मौत

सोमवार को कोरोना संक्रमित छह और मरीजों की मौत हो गई। मरने वालाें में पांच कश्मीर और एक जम्मू संभाग का हैं। कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में एक बडगाम में एक बारामुला में एक कुपवाडा में एक और शोपियां में एक मरीज की माैत हुई

By lokesh.mishraEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 07:14 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 07:14 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में कम हो रही संक्रमितों की संख्या, 156 नए संक्रमित और छह की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब लगातार कमी आ रही है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब लगातार कमी आ रही है। सोमवार को 156 मामले आए। यह कुछ महीनों में सबसे कम हैं। इसके साथ ही अब तक 1,20,293 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं छह और कोरोना संक्रमित लोगों की मौत होने से अब तक मरने वालों की संख्या 1875 हो गई। यही नहीं चौबीस घंटों में 275 मरीज स्वस्थ होने के बाद अब तक 115,261 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी हो गई है।

नेशनल हेल्थ मिशन के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को आए 156 संक्रमितों में से 90 कश्मीर और 66 जम्मू संभाग के हैं। कश्मीर में आए मामलों में श्रीनगर जिले में 34, बडगाम में 12, बारामुला में 08, पुलवामा में 08, कुपवाड़ा में 14, अनतंनाग में 04, बांडीपोरा में 04, गांदरबल में चार, कुलगाम में एक और शोपियां में एक मामला शामिल हैं। वहीं जम्मू संभाग में जम्मू जिले में 56, उधमपुर में 03, कठुआ में 05 और सांबा में दो मरीज आए। कई जिलों में महीनों बाद एक भी मरीज में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं सोमवार को कोरोना संक्रमित छह और मरीजों की मौत हो गई। मरने वालाें में पांच कश्मीर और एक जम्मू संभाग का हैं। कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में एक, बडगाम में एक, बारामुला में एक, कुपवाडा में एक और शोपियां में एक मरीज की माैत हुई जबकि जम्मू संभाग में जम्मू जिले में मरीज की मौत हुई। अब तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 447, बडगाम में 108, बारामुला में 172, पुलवामा में 88, कुपवाड़ा में 91, अनंतनाग में 83, बांडीपोरा में 60, गांदरबल में 43, कुलगाम में 53, शोपियां में 38, जम्मू में 354, राजौरी में 54, उधमपुर में 57, डोडा में 62, कठुआ में 48, पुंछ में 23, सांबा में 38, किश्तवाड़ में 21, रामबन में 21 और रियासी में 14 मरीजों की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी