जम्मू-अखनूर मार्ग फोरलेन से बदलेगी शहर की सूरत

अंचल ¨सह, जम्मू तीन फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-अखनूर मार्ग को चार लेन बनाने के क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 02:38 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 02:38 AM (IST)
जम्मू-अखनूर मार्ग फोरलेन से बदलेगी शहर की सूरत
जम्मू-अखनूर मार्ग फोरलेन से बदलेगी शहर की सूरत

अंचल ¨सह, जम्मू

तीन फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-अखनूर मार्ग को चार लेन बनाने के कार्य का नींव पत्थर रखेंगे। जम्मू-अखनूर-राजौरी-पुंछ मार्ग के लिए प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत 5100 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसमें से 804 करोड़ की लागत से करीब 30 किलोमीटर लंबे जम्मू-अखनूर मार्ग का निर्माण जोरशोर से जारी है। इसके बनने से ट्रैफिक जाम से काफी निजात मिलेगी।

नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएचआइडीसी) की ओर से जम्मू से अखनूर तक सड़क को फोर लेन किया जा रहा है। इसके लिए सड़क के किनारों पर करीब 1534 कनाल जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। मार्ग किनारे 85 फीसद भूमि ¨सचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग की है। जानकारी के अनुसार, मार्ग के चौड़ीकरण पर प्रति किलोमीटर करीब 30.5 करोड़ रुपये खर्च आएंगे।

जम्मू-अखनूर-पुंछ हाईवे को 144-ए का नाम दिया गया है। इसके लिए नवंबर 2015 में सरकार ने 5100 करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर किया था। इसमें से जम्मू-अखनूर मार्ग का निर्माण एनएचआइडीसी कर रहा है, जबकि अखनूर-नौशहरा-पुंछ सेक्शन का काम बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन को पूरा करना है।

इस मार्ग की विस्तृत रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी भोपाल की हाईवे इंजीनिय¨रग कंसलटेंट को 2017 में दी गई थी। प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब सात हजार पेड़ों को काटा गया। केनाल रोड से अखनूर तक इस मार्ग के बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। फिलहाल निर्माण के चलते मार्ग को एकतरफा किया गया है।

--------

ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

जम्मू-अखनूर अतिव्यस्त मार्ग है। दो लेन होने के चलते शहर और कस्बों के आसपास वाहनों का जाम कई बार परेशानी का सबब बन जाता है। इस मार्ग के चार लेन होने से वाहनों की आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं होगी। केनाल रोड, बख्शी नगर, पलौड़ा, रूपनगर व मुट्ठी समेत आसपास के दर्जनों मुहल्लों के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस मार्ग पर रोजाना 50 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। इतना ही नहीं जम्मू में बनाए जाने वाले ¨रग रोड से होते हुए वाहन भी इस मार्ग तक पहुंच जाएंगे और शहर में बड़े वाहनों की आवाजाही खत्म होने से ट्रैफिक लोड कम होगा।

----------

क्या कहते हैं अधिकारी

'मार्ग के निर्माण कार्य को तेजी से किया जा रहा है। जम्मू से अखनूर तक इस मार्ग के चौड़ा होने से सिटी से वाहनों का काफी रश कम हो जाएगा। सीमांत क्षेत्रों में रहने वालों के लिए यह मार्ग लाइफलाइन साबित होगा। ऊपर से चार लेन और नीचे सर्विस लेन रहेंगी। यहां 2.2 किलोमीटर ऊंची सड़क बनाई जाएगी।'

-एमजी विजय कुमार, जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट, एनएचआइडीसीएल

------------

chat bot
आपका साथी