जैकफेड के पूर्व एमडी व अन्य पर भ्रष्टाचार का केस

जम्मू। एंटी करप्शन ब्यूरो ने जैकफेड के पूर्व एमडी और श्री सीमेंट कंपनी के मालिक को भ्रष्टाचार मामले में आरोपी पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 08:01 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 08:01 AM (IST)
जैकफेड के पूर्व एमडी व अन्य पर भ्रष्टाचार का केस
जैकफेड के पूर्व एमडी व अन्य पर भ्रष्टाचार का केस

सीमेंट फर्म के साथ मिलकर महंगे दामों पर सीमेंट खरीदने का मामला

सीमेंट की ढुलाई में भी पंद्रह रुपये अतिरिक्त का खर्चा पड़ा

जागरण संवाददाता, जम्मू: एंटी करप्शन ब्यूरो जम्मू ने जम्मू-कश्मीर कोआपरेटिव सप्लाई एंड मार्केटिग फेडरेशन (जैकफेड) के पूर्व मैनेजिग डायरेक्टर रविद्र गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों तथा श्री सीमेंट के मालिक के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। जैकफेड अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने श्री सीमेंट फर्म के साथ मिलकर महंगे दाम पर सीमेंट की खरीद कर सरकारी खजाने को लाखों रुपये का चूना लगाया।

ब्यूरो ने पूर्व एमडी रविद्र गुप्ता के अलावा जैकफेड के तत्कालीन असिस्टेंट जनरल मैनेजर शाम लाल शर्मा, सीनियर मैनेजर मुकेश दमराल, मैनेजर एकाउंट्स जलालदीन डार व संजीव सचदेवा, मैनेजर पूर्णचंद, चीफ एकाउंटेंट नवीन चंद्र व गुरदास ढिगरा, जनरल मैनेजर गिरदारी लाल अबरोल तथा श्री सीमेंट फर्म के मालिक पर केस दर्ज किया है। ब्यूरो की ओर से की गई अब तक की जांच में सामने आया कि जैकफेड ने बिना मांग व जरूरत के भारी मात्रा में सीमेंट खरीद कर आर्डर दिया और उसे रेलवे काम्पलेक्स स्थित वेयर हाऊस स्टोर में रख दिया। इससे सीमेंट ढुलाई पर 15 रुपये प्रति बैग अतिरिक्त खर्च पड़ा। इन अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन से सीमेंट लोडिग-अनलोडिग का ठेका भी अवैध रूप से दिया और इसके लिए रिश्वत लेकर तीस लाख रुपये ठेकेदार को दिए। जांच में पाया गया कि अप्रैल से अगस्त 2010 के बीच जैकफेड ने 224 रुपये प्रति बैग के हिसाब से श्री सीमेंट से खरीद की जबकि वित्तीय वर्ष 2010-11 में ही स्टेट स्टोर प्रीक्योरमेंट डिपार्टमेंट ने इसी कंपनी का सीमेंट 187.31 रुपये प्रति बैग के हिसाब से खरीदा। जांच में सामने आया कि जैकफेड ने 36.69 रुपये अधिक मूल्य देकर सीमेंट की खरीद की जिससे सरकारी खजाने को 7,04,448 रुपये का घाटा हुआ। जांच में उक्त अधिकारियों की मिलीभगत साबित होने पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने औपचारिक केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी