श्रीनगर में आईटीबीपी जवान ने गोली मारकर आत्महत्या की

ITBP constable committed suicide. श्रीनगर में तैनात आईटीबीपी के जवान ने गोली मार कर आत्महत्या की।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 12:42 PM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 12:42 PM (IST)
श्रीनगर में आईटीबीपी जवान ने गोली मारकर आत्महत्या की
श्रीनगर में आईटीबीपी जवान ने गोली मारकर आत्महत्या की

राज्य ब्यूरो, जम्मू। पिछले चौबीस घंटों में इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस के दूसरे जवान ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। रविवार की सुबह श्रीनगर में तैनात आईटीबीपी के जवान ने गोली मार कर आत्महत्या की। मृतक जवान की पहचान आईटीबीपी की 11वीं बटालियन के जवान रामफल मीना के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, मृतक जवान श्रीनगर शहर के सोलीना क्षेत्र के सेरीकल्चर कार्यालय स्थित कैंप में तैनात था। उसने ड्यूटी के समय अपनी सर्विस राइफ्ल से गोली मार कर आत्महत्या की। उसे गंभीर चोटें आई हुई थी। घायल जवान को तुरंत इलाज के लिए श्रीनगर के श्री महाराज गुलाब सिंह अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृतक लाया घोषित किया। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को भी आइटीबीपी के सब इंस्पेक्टर चंद्र मणि ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के टंगमर्ग क्षेत्र में गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। वह टाउन हाल कुंजर में तैनात था।  

chat bot
आपका साथी