वन भवन में गोली चलने से आइटीबीपी के एएसआइ की मौत, मामले की जांच शुरू

त्रिकुटा नगर पुलिस थाने में मामले को दर्ज किया है। मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ख्यातिमान खजूरिया का कहना है कि कांस्टेबल 11 सितंबर को छुट्टी काट कर घर से ड्यूटी पर लौटा था।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 06:22 PM (IST)
वन भवन में गोली चलने से आइटीबीपी के एएसआइ की मौत, मामले की जांच शुरू
वन भवन में गोली चलने से आइटीबीपी के एएसआइ की मौत, मामले की जांच शुरू

जम्मू, जागरण संवाददाता। नरवाल स्थित वन भवन में गोली चलने से इंडो बार्डर तिब्बत पुलिस (आईटीबीपी) के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) की संदिग्ध परिस्थितयों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जसवंत सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी ऊना हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई।

अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू में सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए आईटीबीपी की 42 बटालियन को जम्मू भेजा गया था। जवानों के ठहरने का बंदोबस्त वन भवन में किया गया था। शुक्रवार सुबह अचानक संदिग्ध परिस्थितयों में गोली चलने से जसवंत सिंह घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया, प्राथमिक जांच में डाक्टरों ने जसवंत को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।

त्रिकुटा नगर पुलिस थाने में मामले को दर्ज किया है। मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ख्यातिमान खजूरिया का कहना है कि कांस्टेबल 11 सितंबर को छुट्टी काट कर घर से ड्यूटी पर लौटा था।

chat bot
आपका साथी