इरफान को एनआइए ने हिरासत में लिया

सईद मोहम्मद इरफान जम्मू को जम्मू में पहले ओवरग्राउंड नेटवर्क को तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया था। नेटवर्क के तैयार हो जाने के बाद उसे जम्मू में वारदात को अंजाम देने का जिम्मा दिया जाना था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:54 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:54 AM (IST)
इरफान को एनआइए ने हिरासत में लिया
इरफान को एनआइए ने हिरासत में लिया

जागरण संवाददाता, जम्मू: जम्मू के भठिडी से पकड़े गए हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर नवीद बाबू के भाई सईद मोहम्मद इरफान को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने अपनी गिरफ्त में लिया गया। दोनों भाइयों को एक साथ बैठा कर एनआइए उनसे पूछताछ करेगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सईद मोहम्मद इरफान जम्मू को जम्मू में पहले ओवरग्राउंड नेटवर्क को तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया था। नेटवर्क के तैयार हो जाने के बाद उसे जम्मू में वारदात को अंजाम देने का जिम्मा दिया जाना था। इरफान आतंकी वारदात को अंजाम दे पाता इससे पूर्व ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। चूंकि इरफान से जुटा आतंकी नेटवर्क कश्मीर में सक्रिय है, इस लिए जम्मू पुलिस ने उसे एनआईए को सौंप दिया है ताकि वहां सक्रिय आतंकियों के बारे में जानकारी मिल पाए। काबिलेगौर है कि जम्मू पुलिस के हत्थे चढ़े एक ओवर ग्राउंड वर्कर मोहम्मद रफीक निवासी रामबन को मलिक मार्केट से दबोचा था। उसी ने जम्मू में होने वाली बड़ी आतंकी वारदात की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके बाद इरफान को पुलिस ने भठिडी के करेनी तालाब से दबोचा था। इरफान वहां किराये पर रह रहा था। इरफान मौजूदा समय में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहा है।

chat bot
आपका साथी