कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने से शवों के पोस्टमार्टम से पहले कोविड-19 की जांच शुरू

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने से शवों के पोस्टमार्टम से पहले कोविड-19 की जांच शुरू

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 23 Apr 2020 09:33 AM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2020 09:33 AM (IST)
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने से शवों के पोस्टमार्टम से पहले कोविड-19 की जांच शुरू
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने से शवों के पोस्टमार्टम से पहले कोविड-19 की जांच शुरू

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने अब अस्पतालों में दम तोड़ने वालों का पोस्टमार्टम करवाने से पहले कोविड-19 की जांच शुरू कर दिया है। लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं, लेकिन पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में देरी से परेशान हैं।

राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के ¨प्रसिपल डॉ. सामिया रशीद ने कहा कि हम प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। यह लोगों की ¨जदगी के लिए जरूरी है। मंगलवार को नवाब बाजार श्रीनगर के रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में हृदयाघात से मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर ने कहा कि लोगों की बेहतरी के लिए हम शव की पूरी जांच कर रहे हैं।

अगर मृतक कोविड-19 पॉजिटिव हुआ तो आप समझ सकते हैं कि स्थिति कितनी मुश्किल होगी। जांच पूरी होने और कोविड-19 संबंधी रिपोर्ट मिलने के बाद ही शव को उसके वारिसों के हवाले किया जाएगा।उन्होंने कहा कि अगर मृतक कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ तो शव को निर्धारित नियमों के मुताबिक ही दफनाया जाएगा। अगर रिपोर्ट नेगेटिव है तो परिजनों की इच्छा के अनुसार दफनाने दिया जाएगा।

उत्तरी कश्मीर में पट्टन बारामुला के एक परिवार के सदस्य की गत दिनों एसएमएचएस अस्पताल में मौत हो गई थी। उस परिवार को शव प्राप्त करने के लिए करीब दो दिन इंतजार करना पड़ा था। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि मृतक के शरीर से विभिन्न नमूने लेने और उनकी जांच में समय लगता है। एसएमएचएस अस्पताल में शवगृह के पास खड़े एक युवक ने कहा कि हम सुबह से यहां पर हैं। हमारे एक निकट संबंधी की मृत्यु हो गई है, पोस्टमार्टम का इंतजार है। शव की पूरी जांच करना सही है, लेकिन यह प्रक्रिया जल्द पूरी होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी