स्ट्रैंथ लिफ्टिंग के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता राकेश सम्मानित

राकेश ने नागपुर में अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीते। 76 किलोग्राम भार वर्ग में स्ट्रैंथ लिफ्टिंग और इनक्लाइंड बैंच प्रेस में दोहरे स्वर्ण पदक जीते।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 05:50 PM (IST)
स्ट्रैंथ लिफ्टिंग के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता राकेश सम्मानित
स्ट्रैंथ लिफ्टिंग के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता राकेश सम्मानित

जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू-कश्मीर स्ट्रैंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता राकेश कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के एमएलसी विक्रम रंधावा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने नागपुर में संपन्न हुई अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर दो स्वर्ण पदक जीतने वाले राकेश कुमार को पदक और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

राज्य के खिलाड़ी कम खेल संसाधन के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर स्टेट स्पोटर्स काउंसिल ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी। उन्होंने युवा पीढ़ी से नशोें से दूर रहकर खेलों में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की।

राकेश कुमार ने नागपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर दो स्वर्ण पदक जीते। राकेश ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में स्ट्रैंथ लिफ्टिंग और इनक्लाइंड बैंच प्रेस में दोहरे स्वर्ण पदक जीते। इससे पहले गत वर्ष राकेश ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में आयोजित नेशनल स्ट्रैंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर रजत पदक जीता था।

जम्मू-कश्मीर स्ट्रैंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्की महाजन ने कहा कि 28 से 31 मार्च को लवली यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल स्ट्रैंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राज्य की टीम भाग। एसोसिएशन द्वारा जल्द ही इसके लिए ट्रॉयल का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर राजन शर्मा, विश्वामित्र, रमण शर्मा, फैसल पाल, बिलाल पाल, शाहिद मलिक, आकिब आफताब, उस्मान मलिक और एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक अशोक सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी