कुपवाड़ा LoC पर भारी तादाद में हथियार व गोलाबारूद बरामद, सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया

सेना ने इस दौरान मच्छल सेक्टर के साथ लगते रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी अलर्ट कर दिया है। संदिग्ध देखे जाने पर तुरंत पुलिस या फिर सेना को सूचित करने की सलाह दी गई है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 01:06 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 01:43 PM (IST)
कुपवाड़ा LoC पर भारी तादाद में हथियार व गोलाबारूद बरामद, सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया
कुपवाड़ा LoC पर भारी तादाद में हथियार व गोलाबारूद बरामद, सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया

श्रीनगर, जेएनएन। सीमा की सुरक्षा कर रहे भारतीय जवानों ने शनिवार को बड़ी सफलता प्राप्त की है। जिला कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा से सटे मच्छल सेक्टर में जवानों ने आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम बनाते हुए भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किए हैं। हालांकि आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका के चलते जवानों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। यह सर्च ऑपरेशन तड़के तीन बजे शुरू किया गया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में कुछ संदिग्ध देखे जाने के बाद तड़के 3 बजे भारतीय जवानों ने सीमा से 600 मीटर भीतरी इलाके में कुछ संदिग्धों को देखा। कुछ देर मुठभेड़ भी हुई परंतु अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकवादी वहां से बच निकले। रोशनी की पहली किरण पड़ते ही सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ खून के धब्बे भी देखे गए। कुछ दूर चलने पर सुरक्षाबलों को एक आतंकी ठिकाने का पता चला। तलाशी लेने पर वहां से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किए गए। सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकवादी हथियार यहां छिपाने के बाद वापस पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए हैं परंतु आतंकवादी इलाके में मौजूद नहीं है, इसे यकीनी बनाने के लिए सीमा से सटे रिहायशी इलाकों, जंगलों में तलाशी अभियान जारी है।

अधिकारियों का कहना है कि हथियारों की तादाद देख ऐसा लगता है कि आतंकवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। बरामद किए गए हथियारों में तीन एके राइफल, एक स्नाइपर राइफल, आठ ग्रेनेड, एके-47 की 9 मैगजीन व उसके राउंड शामिल है।

हथियार मिलने के बाद क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सेना ने अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी रखा हुआ है। सेना ने इस दौरान मच्छल सेक्टर के साथ लगते रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी अलर्ट कर दिया है। संदिग्ध देखे जाने पर तुरंत पुलिस या फिर सेना को सूचित करने की सलाह दी गई है।

chat bot
आपका साथी