बिश्नाह में घंटों घूमता रहा श्रीनगर से लौटा संक्रमित पुलिसकर्मी

संवाद सहयोगी बिश्नाह हाल ही में श्रीनगर से लौटे पुलिसकर्मी को जब कोरोना संक्रमित होने का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 07:57 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 07:57 AM (IST)
बिश्नाह में घंटों घूमता रहा श्रीनगर से लौटा संक्रमित  पुलिसकर्मी
बिश्नाह में घंटों घूमता रहा श्रीनगर से लौटा संक्रमित पुलिसकर्मी

संवाद सहयोगी, बिश्नाह: हाल ही में श्रीनगर से लौटे पुलिसकर्मी को जब कोरोना संक्रमित होने का पता चला, तो वह बिना किसी को बताए अपना उपचार करवाने के लिए गांव से बिश्नाह निकल पड़ा। इस दौरान वह बाजारों से होते हुए अस्पताल पहुंचा और वहां परिसर में करीब दो घंटे तक घूमता रहा। जब उसने अस्पताल में बताया कि वह कोरोना संक्रमित है, तो वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बिश्नाह ताहिर खान ने जवानों को वहां भेजा और संक्रमित पुलिसकर्मी को एक ही जगह बैठे रहने को कहा। इसके बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस मंगवाकर उसे जम्मू के कोविड अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। अस्पताल तक आने में वह जिन लोगों के संपर्क में आया, स्वास्थ्य विभाग उसकी जानकारी जुटा रहा है। यह पुलिसकर्मी श्रीनगर से हाल ही में छुट्टी लेकर अपने गांव बहादुर खान लौटा है। वह बिश्नाह की एक कॉलोनी में अपना घर बनवा रहा था, जब उसे पॉजिटिव होने के पता चला।

chat bot
आपका साथी