व्यापार का कोरीडोर बन सकता है राज्य : द्राबू

राज्य ब्यूरो, जम्मू : वित्त मंत्री डॉ. हसीब द्राबू ने कहा है कि मध्य एशिया के लिए जम्मू-कश्मीर का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Nov 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 01 Nov 2017 03:01 AM (IST)
व्यापार का कोरीडोर बन सकता है राज्य : द्राबू
व्यापार का कोरीडोर बन सकता है राज्य : द्राबू

राज्य ब्यूरो, जम्मू : वित्त मंत्री डॉ. हसीब द्राबू ने कहा है कि मध्य एशिया के लिए जम्मू-कश्मीर को व्यापार का कोरीडोर बनाया जाना चाहिए। भौगोलिक स्थिति के लिहाज से दक्षिण एशिया व मध्य एशिया के बीच जम्मू-कश्मीर व्यापार का एक केंद्र बन सकता है।

दुबई में इंडिया-यूएई पार्टनरशिप सम्मेलन में डॉ. द्राबू ने कहा कि भारत व मध्य एशिया के बीच ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में निवेश की संभावनाओं विषय पर वित्त मंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक संबंधों के कारण मध्य एशिया के बीच जम्मू-कश्मीर के रास्ते व्यापार हो सकता है। राज्य में पर्यटन, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, सूचना तकनीक, कृषि में निवेश की आपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि यूएई का बड़ा व्यापारिक गु्रप एमार और दुबई पोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में निवेश की संभावनाओं का पता लगाने की इच्छा जताई है।

chat bot
आपका साथी