Coronavirus in Jammu Kashmir: कोरोना संक्रमण के 161 मामले सामने आए, 2 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के 13 जिलों में काफी छूट दी है इसके बावजूद कोरोना के मामलों में कमी बनी हुई है। इससे प्रशासन व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राहत की सांस ली है। सरकार ने सभी डिप्टी कमिश्नरों से कहा कि वे कोरोना संक्रमण दर पर नजर रखें।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 10:59 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 10:59 AM (IST)
Coronavirus in Jammu Kashmir: कोरोना संक्रमण के 161 मामले सामने आए, 2 लोगों की मौत
अब तक 4360 लाेगों की मौत हो चुकी है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी का सिलसिला जारी है। मौतें भी कम हो रही हैैं। जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए। श्रीनगर में 42, बारामुला में 23, बड़गाम में 8, पुलवामा में 10, कुपवाड़ा में 7, अनंतनाग में 4, बांडीपोरा में 13, गांदरबल में 9, कुलगाम में 7, जम्मू में 17, ऊधमपुर में 3, राजौरी में 3, डोडा में 4, कठुआ में 1, किश्तवाड़ में 3, पुंछ में 5, रामबन में 1, रियासी में 1 नए मामले सामने आए।

बुधवार को कोरोना संक्रमण से 2 मौतें हुई। जम्मू के मेडिकल कालेज अस्पताल में 1 और जीएमसी राजौरी में 1 की मौत हुई। जम्मू कश्मीर में अब तक 319152 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। वहीं बुधवार को 358 लोग स्वस्थ हुए और अब तक 312556 लाेग स्वस्थ हो चुके हैं। जम्मू कश्मीर में सक्रिय मामलों की संख्या 2236 रह गई है। अब तक 4360 लाेगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि प्रशासन ने जम्मू कश्मीर के 13 जिलों में काफी छूट दी है, इसके बावजूद कोरोना के मामलों में कमी बनी हुई है। इससे प्रशासन व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राहत की सांस ली है। सरकार ने सभी डिप्टी कमिश्नरों से कहा कि वे कोरोना संक्रमण दर पर नजर रखें। कोरोना की रोकथाम के जारी दिशा निर्देशाें का पालन सुनिश्चित करवाएं।

वहीं जम्मू-कश्मीर में बुधवार को ब्लैक फंगस का एक और मामला सामने आया है। इसके साथ ही ब्लैक फंगस के कुल मामलों की संख्या 32 पहुंच गई है।

प्रशासन ने एक बार भी लोगों से अपील की है कि भले कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई परंतु अभी भी हिदायत बरतने की जरूरत है। उन्होंने मॉस्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन नियमित रूप से करने की अपील भी की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही खतरे का सबब बन सकती है। उन्होंने प्रशासन से भी कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए कहा।

chat bot
आपका साथी