Coronavirus: जम्मू में नागरिक सचिवालय के 54 कर्मियों समेत 374 संक्रमित, संक्रमितों में एक अतिरिक्त सचिव, उपसचिव भी शामिल

जम्मू जिले में लगातार संक्रमित आ रहे लोगों को देखते हुए स्वासथ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। सभी संक्रमितों को घरों में ही आइसोलेट किया जा रहा है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 11:53 AM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 11:53 AM (IST)
Coronavirus: जम्मू में नागरिक सचिवालय के 54 कर्मियों समेत 374 संक्रमित, संक्रमितों में एक अतिरिक्त सचिव, उपसचिव भी शामिल
Coronavirus: जम्मू में नागरिक सचिवालय के 54 कर्मियों समेत 374 संक्रमित, संक्रमितों में एक अतिरिक्त सचिव, उपसचिव भी शामिल

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट अभियान जारी है। इसके तहत बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित आ रहे हैं। एक अतिरिक्त सचिव और उपसचिव सहित नागरिक सचिवालय में काम कर रहे करीब 54 कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं जम्मू के शहरी व ग्रामीण इलाकों में एंटीजन टेस्ट से कुल 374 लोग संक्रमित आए हैं।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जम्मू स्थित नागरिक सचिवालय, जम्मू विकास प्राधिकरण, संजय नगर, ग्रीन बेल्ट, सहित कई क्षेत्रों में रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए। सबसे अधिक टेस्ट जम्मू नागरिक सचिवालय में हुए। पांच सौ के करीब कर्मचारियों व अधिकारियों के टेस्ट हुए। इनमें एक अतिरिक्त सचिव, उपसचिव सहित 54 कर्मचारी संक्रमित आए। इसके बाद सचिवालय में कामकाज बंद कर दिया गया। अब शनिवार और रविवार को पहले से ही छुट्टी है। इन दो दिनों में पूरे सचिवालय को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके बाद सोमवार को फिर से काम शुरू होगा।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जजों के भी एंटीजन टेस्ट किए लेकिन सभी के टेस्ट सही आए।शुक्रवार को हुए टेस्टों में 28 लोग गांधीनगर अस्पताल में संक्रमित आए। सरवाल अस्पताल में एक, अखनूर में 21, बिश्नाह में 11, चौकीचोरा में दो, डंसाल में सात, कोट भलवाल में नौ, प्लांवाला में तीन, आरएस पुरा में पांच, सौआंजना में छह और मोबाइल वैन से लिए सेंपलों में 30 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

जम्मू शहर के विभिन्न स्थानों पर हुए टेस्टों में 251 लोग संक्रमित आए। कुल 374 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। कुल 4631 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसके अलावा 11 यात्रियों के रेलवे स्टेशन और हवाई मार्ग से आने वाले 17 लोगों के टेस्ट पाजिटिव आए। जम्मू जिले में लगातार संक्रमित आ रहे लोगों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। सभी संक्रमितों को घरों में ही आइसोलेट किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी