JK: कोरोना संकट के बीच आपसी मतभेद छोड़ लोगों की भलाई के लिए काम करें भारत-पाक: अंसारी

पीसी ने कहा कि कुपवाड़ा में हुए संघर्ष विराम में एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई थी। उन्होंने संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण प्रभावित हो रहे परिवारों के लिए अपनी सहानुभूति भी जताई।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 05:29 PM (IST)
JK: कोरोना संकट के बीच आपसी मतभेद छोड़ लोगों की भलाई के लिए काम करें भारत-पाक: अंसारी
JK: कोरोना संकट के बीच आपसी मतभेद छोड़ लोगों की भलाई के लिए काम करें भारत-पाक: अंसारी

श्रीनगर, जेएनएन। पीपुल्स कांफ्रेंस (पीसी) के महासचिव इमरान रजा अंसारी ने बुधवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी गोलाबारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप से पूरा देश जूझ रहा है, ऐसे में भारत-पाकिस्तान को चाहिए कि वह आपसी मतभेद को भूल लोगों की भलाई के लिए काम करें। पीसी ने कहा कि हाल ही में कुपवाड़ा में हुए संघर्ष विराम में एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई थी। उन्होंने आए दिन संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण प्रभावित हो रहे परिवारों के लिए अपनी सहानुभूति भी व्यक्त की।

पीपुल्स कांफ्रेंस के महासचिव ने कहा कि दोनों देशों के आपसी मतभेद में आम जनता को नुकसान झेलना पड़ता है। पाकिस्तान द्वारा दागे गए गोलों में मां ने जो खोया है, उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता और न ही सरकार द्वारा दिए जाने वाला मुआवजा उसका यह दर्द कम कर पाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय स्थिति अलग है। पूरे विश्व की तरह भारत और पाकिस्तान भी कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रहा है। हद तो यह है कि इस जंग को लड़ने के लिए जहां सभी देश आपस में हाथ मिला रहे हैं वहीं पाकिस्तान आए दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन कर युद्ध की स्थिति जैसा वातावरण पैदा कर रहा है।

ऐसे समय में जहां प्रशासन लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहा है वहीं कश्मीर के जिला कुपवाड़ा में सीमांत इलाकों में रहने वाले लोग अपनी सुरक्षा के लिए गांवों को खाली कर रहे हैं। उनका जीवन नरक बन गया है। संयुक्त राष्ट्र ने भी सभी देशों से संयम दिखाने और युद्धविराम का आग्रह किया है। अंसारी ने कहा कि इस समय दोनों दोनों काे कोरोना प्रभावित लोगों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने, संक्रमण को रोकने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने इस दौरान उन परिवारों के साथ भी पूरी सहानुभूति व्यक्त की, जिन्होंने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों को अपने व्यक्तिगत मतभेदों को फिलहाल छोड़ देना चाहिए और तत्काल युद्ध विराम पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान का कोरोना वायरस को हराने के लिए एक साथ खड़ा होना आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी