Jammu: अगर चाहिए सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा, तो इन मोबाइल नंबर पर करें डाॅयल

OPD in Jammu Kashmir प्रिंसिपल ने कहा कि मरीजों को परेशान न हो इसीलिए ओपीडी सेवाओं को बंद नहीं किया गया है। बस मरीजों को आने से पहले दिए गए मोबाइल नंबर पर पंजीकरण करवाना होगा ताकि कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन हो सके।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:43 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:43 AM (IST)
Jammu: अगर चाहिए सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा, तो इन मोबाइल नंबर पर करें डाॅयल
विभागों के मोबाइल नम्बर जारी कर दिए गए है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जीएमसी और अन्य संबंधित सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा के लिए मरीज मोबाइल फोन से संपर्क कर सकते है। यह सेवा सोमवार 19 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए शनिवार 17 अप्रैल को पंजीकरण करवाना होगा। ओपीडी सेवा सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक होगी।

वहीं 19 अप्रैल से सामान्य रूप से होने वाली सर्जरियां भी नहीं होगी सिवाए इमरजेंसी सर्जरियां को छोड़ कर। यह फैसला कोरोना से उपजे हालात को देखते हुए किया गया है। यह फैसला जीएमसी की प्रिंसिपल डा. शशि सूदन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। 

प्रिंसिपल ने कहा कि मरीजों को परेशान न हो इसीलिए ओपीडी सेवाओं को बंद नहीं किया गया है। बस मरीजों को आने से पहले दिए गए मोबाइल नंबर पर पंजीकरण करवाना होगा ताकि कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन हो सके। विभागों के मोबाइल नम्बर जारी कर दिए गए है।

आंखाें के इलाज का विभाग - 9541925355 आर्थोपैडिक्स - 9541925356 मेडिसीन - 9541925357 सर्जरी - 9541925358 बच्चों के विशेषज्ञ - 9541925359 ईएनटी - 9541925360 गायनाकालोजी - 9541925361 स्किन - 9541925362 कार्डियोलाजी - 9541925363 नैफरोलाजी - 9541925364 सीटीवीएस - 9541925365 न्यूरोलाजी - 9541925366 न्यूरोसर्जरी - 9541925367 इंडोक्रनोलाजी - 9541925368 यूरोलाजी - 9541925369 चेस्ट डिजीज - 9541925371 साईकेरटी - 9541925372 रेडियोथेरेपी - 9541925373 मेडिकल कालेज प्रशासन - 9541925374

वोकेशनल प्रशिक्षण देने वालों का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव: जम्मू कश्मीर सरकार वोकेशनल प्रशिक्षण देने वालों का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजने की तैयारी में है। सूत्र बताते है कि प्रस्ताव तैयार है जिसे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा जा सकता है। काफी समय से प्रशिक्षण देने वाले वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे है। समग्र शिक्षा के प्रोजेक्ट निदेशक अरुण मन्हास का कहना है कि साल 2016 में प्रशिक्षण देने वालों का वेतन नहीं बढ़ा है। कौशल विकास के लिए भी वोकेशनल प्रशिक्षण दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी