Jammu Kashmir: बालाकोट का एक साल, श्रीनगर पहुंचे एयर मार्शल ने मिग-21 उड़ाकर बढ़ाया हवाई यौद्धाओं का हौंसला

उड़ी के बाद यहां सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी तो वहीं पुलवामा के बाद वायु सेना ने पहले आतंक पर प्रहार किया तो उसके अगले दिन पाकिस्तान की वायु सेना को भी धूल चटा दी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 11:50 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 11:50 AM (IST)
Jammu Kashmir: बालाकोट का एक साल, श्रीनगर पहुंचे एयर मार्शल ने मिग-21 उड़ाकर बढ़ाया हवाई यौद्धाओं का हौंसला
Jammu Kashmir: बालाकोट का एक साल, श्रीनगर पहुंचे एयर मार्शल ने मिग-21 उड़ाकर बढ़ाया हवाई यौद्धाओं का हौंसला

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। पुलवामा हमले का बदला पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर को तबाह कर लेने वाली भारतीय वायु सेना का उत्साह बढ़ाने के लिए श्रीनगर पहुंचे एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने मिग-21 से उड़ान भरकर संदेश दिया कि दुश्मन को मात देने के लिए हर हवाई सैनिक तैयार है।

ठीक एक साल पहले आज के दिन भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद को शह दे रहे पाकिस्तान को करारा आघात पहुंचाया था। एक साल बाद वायु सेना का उत्साह बढ़ाने के लिए बुधवार को एयर चीफ मार्शल ने वायु सैनिकों को देश के दुश्मनों के मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए।

उड़ी के बाद यहां सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी तो वहीं पुलवामा के बाद वायु सेना ने पहले आतंक पर प्रहार किया तो उसके अगले दिन पाकिस्तान की वायु सेना को भी धूल चटा दी। अपनी ताकत का प्रदर्शन करने वाली वायु सेना ने बालाकोट स्ट्राइक के अगले दिन हवाई हमला करने की पाकिस्तान की साजिश को पांच मिनट के अंदर नाकाम बनाकर भाग रहे उसके एक एफ-16 विमान को मार गिराया था। इस कार्रवाई के दौरान भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।  

chat bot
आपका साथी