जम्मू के SMGS अस्पताल में शुरू हुई हेमोडायलिसिस की सुविधा, किडनी मरीजों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

अस्पताल में पहला हेमोडायलिसिस डा. कौशल कुमार खजूरिया की देखरेख में पीडियाट्रिक्स विभाग के डाक्टरों ने टेक्निशियनों सन्नी और जीवन की सहायता से किया। इसके बाद बच्चे की हालत में सुधार देखने को मिला। डाक्टरों का कहना है कि बच्चे की किडनी अब धीरे-धीरे काम कर रही हैं।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 08:57 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 08:57 AM (IST)
जम्मू के SMGS अस्पताल में शुरू हुई हेमोडायलिसिस की सुविधा, किडनी मरीजों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ
जीएमसी जम्मू में पहले से ही कोरोना की दूसरी लहर में हीमोडायलिसेस की सुविधा शुरू कर दी गई थी।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू के पीडियाट्रिक विभाग ने 12 साल के बच्चे का सफल हेमोडायलिसिस किया। श्री महाराजा गुलाब सिंह अस्पताल में पहली बार हुए हेमोडायलिसिस में पीड़ित बच्चे को दूरदराज के क्षेत्र से रेफर किया गया था। दोनो किडनी खराब हो चुकी थीं और उसे बचाने के लिए हेमोडायलिसिस की जरूरत थी।

बच्चे की किडनी अब धीरे-धीरे काम कर रही हैं

अस्पताल में पहला हेमोडायलिसिस डा. कौशल कुमार खजूरिया की देखरेख में पीडियाट्रिक्स विभाग के डाक्टरों ने टेक्निशियनों सन्नी और जीवन की सहायता से किया। इसके बाद बच्चे की हालत में सुधार देखने को मिला। डाक्टरों का कहना है कि बच्चे की किडनी अब धीरे-धीरे काम कर रही हैं।

जीएमसी की प्रिंसिपल डा. शशि सूदन के हस्तक्षेप के बाद हाल ही में पीडियाट्रिक्स विभाग में हेमोडायलिसिस यूनिट स्थापित हुआ था। इसमें नेशनल हेल्थ मिशन और फेयरफैक्स चैरीटेबल फाउंडेशन ने सहायता की। इसी फाउंडेशन ने हेमोडायलिसिस मशीनें मरीजों के लिए दी। विभाग में कई समय ये यह यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही थी।

बहुत जल्दी विभाग में डीएम कोर्स और फेलोशिप भी शुरू की जाएगी

पीडियाट्रिक्स विभाग के एचओडी डा. घनश्याम सैनी का कहना है कि बहुत जल्दी विभाग में डीएम कोर्स और फेलोशिप भी शुरू की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में ऐसा पहला अस्पताल होगा जहां पर पीडियाट्रिक्स में सुपर स्पेशलाइजेशन कोर्स डीएम शुरू किया जाएगा। वहीं प्रिंसिपल जीएमसी डा शशि सूदन ने कहा कि गांधीनगर के जच्चा-बच्चा अस्पताल में भी जल्दी ही मरीजों के लिए हेमोडायलिसिस की सुविधा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जीएमसी जम्मू में पहले से ही कोरोना की दूसरी लहर में हीमोडायलिसेस की सुविधा शुरू कर दी गई थी। प्रिंसिपल का कहना है कि पीडियाट्रिक्स विभाग में यह सुविधा शुरू होने से पूरे जम्मू संभाग के किडनी के मरीजों को लाभ होगा। पहले किडनी के काम न करने पर बच्चों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भेजना पड़ता था। 

chat bot
आपका साथी