हिमपात से कश्मीर में बिजली आपूर्ति को भारी नुकसान पहुंचा, 11 केवी के 1031 फीडर में तकनीकी खराबी आई

श्रीनगर में 266 फीडर हैं जिनमें से सिर्फ 49 ही हिमपात के दौरान क्षतिग्रस्त हुए थे। इनमें से 39 को शाम तक मुरम्मत के बाद बहाल किया जा चुका था जबकि बड़गाम में खराब हुए 103 में से 84 फीडर बहाल कर दिए गए हैं।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 09 Jan 2022 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 09 Jan 2022 07:45 AM (IST)
हिमपात से कश्मीर में बिजली आपूर्ति को भारी नुकसान पहुंचा, 11 केवी के 1031 फीडर में तकनीकी खराबी आई
बड़गाम में खराब हुए 103 में से 84 फीडर बहाल कर दिए गए हैं।

श्रीनगर, जागरण ब्यूरो। कश्मीर घाटी में हुए भीषण हिमपात के दौरान बिजली आपूर्ति ढांचे को भी भारी नुक्सान पहुंचा है। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 11 केवी के 1031 फीडर में तकनीकी खराबी आई।

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में 11 केवी के 171 और बडगाम जिले में 103 फीडर शनिवार की सुबह नौ बजे तक खराब हुए थे। शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक 11 केवी के 909 फीडर की मुरम्मत कर उन्हें बहाल किया जा चुका था जबकि 122 को ठीक करने का काम तेजी से चल रहा था। श्रीनगर में 266 फीडर हैं जिनमें से सिर्फ 49 ही हिमपात के दौरान क्षतिग्रस्त हुए थे। इनमें से 39 को शाम तक मुरम्मत के बाद बहाल किया जा चुका था जबकि बड़गाम में खराब हुए 103 में से 84 फीडर बहाल कर दिए गए हैं।

जिला बांडीपोरा में 45 में से 27 फीडर क्षतिग्रसत हुए थे। इनमें से 25 को शाम तक मुरम्मत के बाद बहाल कर दिया गया था जबिक शोपियां में 35 में से 30 फीडर क्षतिग्रस्त हुए थे और इनमें से 25 ठीक कर दिए गए हैं। जिला अनंतनाग में 84 फीडर क्षतिग्रस्त हुए थे। इन सभी को मुरम्मत के बाद बहाल कर किया गया है। कुलगाम में सभी 55 फीडर क्षतिग्रस्त हुए थे और शाम तक 42 को मुरम्मत के बाद बहाल किया जा चुका था। 

chat bot
आपका साथी