Grenada Attack in Doda : डोडा में पुलिस लाइन के पास ग्रेनेड हमला, दो पुलिस कर्मी घायल, सर्च ऑपरेशन शुरू

डोडा जिले में पुलिस लाइन के पास सोमवार को ग्रेनेड हमला किए जाने की खबर आ रही है। इस हमले में एसओजी का एक जवान घायल हो गया है। हालांकि अभी पुलिस ने इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं कहा है। दूसरी तरफ संदिग्ध विस्फोट भी कहा जा रहा है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 06:18 PM (IST)
Grenada Attack in Doda : डोडा में पुलिस लाइन के पास ग्रेनेड हमला, दो पुलिस कर्मी घायल, सर्च ऑपरेशन शुरू
डोडा जिले में पुलिस लाइन के पास सोमवार को ग्रेनेड हमला किए जाने की खबर आ रही है।

जम्मू, जेएनएन : डोडा जिले में पुलिस लाइन के पास सोमवार दोपहर बाद ग्रेनेड हमला किए जाने की खबर आ रही है। इस हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। उनकी पहचान कांस्टेबल जहूर अहमद और एसपीओ पंचम सिंह के रूप में हुई है। हालांकि अभी पुलिस ने इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं कहा है। दूसरी तरफ इसे संदिग्ध विस्फोट भी कहा जा रहा है। बहरहाल, घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अभी कुछ इस मामले में आधिकारिक बयान नहीं आया है।

एक पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए यह तो बताया कि विस्फोट हुआ है, लेकिन ग्रेनेड हमला किए जाने की खबर को पुष्टि नहीं किया। उन्होंने कहा कि घायल पुलिस कर्मियों को नीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत तत्काल स्थिर है। दूसरी ओर पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इससे लोग यह कयास लगा रहे कि यह विस्फोट नहीं आतंकी हमला है।

दरअसल, पुलिस लाइन के पास एक निर्माणाधीन इमारत में काम चल रहा था। वहां पर जवानों की ड्यूटी लगी हुई थी। बताया जा रहा है तभी किसी ने उन जवानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका। संयोग से निशाना चूक गया। इस विस्फोट में निर्माणाधीन इमारत में जिस तरह से सुराख हो गया है, उससे साफ लग रहा है ग्रेनेड से ही हमला किया गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जिस तरह से त्वरित कार्रवाई कर रही हैं, उससे भी स्पष्ट है कि यह आतंकी हमला था, लेकिन जब तक कुछ हाथ नहीं लगता, तब तक पुलिस कुछ भी साफ कहने से बच रही है।

chat bot
आपका साथी