J&K: लेबोरेट्री टेस्ट की रेट लिस्ट प्रदर्शित करें सभी अस्पताल व स्वास्थ्य संस्थान

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के कमिश्नर सेक्रेटरी कार्यालय में लेबोरेट्री टेस्ट से संबंधित लोगों की कई शिकायतें मिली हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 04:06 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 10:16 AM (IST)
J&K: लेबोरेट्री टेस्ट की रेट लिस्ट प्रदर्शित करें सभी अस्पताल व स्वास्थ्य संस्थान
J&K: लेबोरेट्री टेस्ट की रेट लिस्ट प्रदर्शित करें सभी अस्पताल व स्वास्थ्य संस्थान

जम्मू, जेएनएन। सरकार ने सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों को आदेश जारी किया है कि वह अपने संस्थान में लेबोरेट्री टेस्ट रेट व प्रयोगशाला जांच की रेट लिस्ट लगाकर रखें ताकि आम लोगों को आसानी हो। उन्होंने यह रेट लिस्ट अंग्रेजी व स्थानीय भाषा में प्रदर्शित करने को कहा। इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि संस्थान इसे गंभीरता से नहीं लेता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के कमिश्नर सेक्रेटरी कार्यालय में लेबोरेट्री टेस्ट से संबंधित लोगों ने कई शिकायतें की। लोगों का कहना है कि कई बार अस्पताल प्रबंधन छोटे टेस्ट करने से भी मना कर देता है। यही नहीं कई बड़ी लेबोरेट्री एेसी भी हैं जो लोगों ने मामूनी टेस्ट के भी अच्छे खासे पैसे वसूल रहे हैं। इन शिकायतों के बाद ही सरकार ने यह निर्देश दिए।

कमिश्नर सेक्रेटरी ने अस्पताल प्रबंधन व स्वास्थ्स संस्थानों को यह भी कहा कि वह उनके पास कौन-कौन से टेस्ट उपलब्ध हैं इसकी जानकारी के साथ ही रेट लिस्ट प्रदर्शित करें ताकि लोगों और उनके बीच विवाद का कोई कारण न बने। सरकार ने यह चेतावनी भी दी कि आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

chat bot
आपका साथी