कटड़ा में 10 फरवरी को जाट भवन का शिलान्यास करेंगे राज्यपाल

संवाद सहयोगी, सांबा : जाट सभा चंडीगढ़ तथा रहबरे आजम दीनबंधु चौधरी छोटूराम सभा जम्मू के स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 09:16 PM (IST)
कटड़ा में 10 फरवरी को जाट भवन का शिलान्यास करेंगे राज्यपाल
कटड़ा में 10 फरवरी को जाट भवन का शिलान्यास करेंगे राज्यपाल

संवाद सहयोगी, सांबा : जाट सभा चंडीगढ़ तथा रहबरे आजम दीनबंधु चौधरी छोटूराम सभा जम्मू के सहयोग से नौमई-कटड़ा जम्मू में जाट भवन का शिलान्यास 10 फरवरी को राज्यपाल सत्यपाल मलिक करेंगे।

सभा के वरिष्ठ उपप्रधान स. सर्वजीत ¨सह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्रीमाता वैष्णो देवी केवल भारत में ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां पर जाट भवन बनने पर काफी फायदा होगा। उन्होंने राज्य के जाटों से अपील की है कि वह इस भवन के शिलान्यास के लिए 10 फरवरी को बढ़ चढ़ कर भाग लें। करोड़ों की लागत से बनने वाले भवन से देश के विभिन्न कोने से आने वाले जाट समुदाय के लोगों को काफी फायदा होगा।

इस अवसर पर सभा के प्रधान शाम चौधरी, महासचिव भगवान चौधरी, सदस्य निर्मल ¨सह, शमशेर ¨सह, देवी दास, वरिन्द्र पाल ¨सह, रमेश लाल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी