रणजी : जम्मू-कश्मीर के खिलाफ गोवा मजबूत स्थिति में पहुंचा, 7 विकेट पर 422 रन बनाए

दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक मेजबान गोवा टीम कुल 180 ओवर में सात विकेट गंवाकर 422 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 06:16 PM (IST)
रणजी : जम्मू-कश्मीर के खिलाफ गोवा मजबूत स्थिति में पहुंचा, 7 विकेट पर 422 रन बनाए
रणजी : जम्मू-कश्मीर के खिलाफ गोवा मजबूत स्थिति में पहुंचा, 7 विकेट पर 422 रन बनाए

जम्मूजागरण संवाददाता। मेजबान गोवा टीम के बल्लेबाजों ने मेहमान जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक कुल 180 ओवर में सात विकेट गंवाकर 422 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

गोवा क्रिकेट एसोसिएशन एकेडमी ग्राउंड पोरवोरिम में मंगलवार को दूसरे दिन गोवा की टीम ने 90 ओवर मे दो विकेट पर 216 रन से आगे पारी की शुरूआत की। सुमिरन अमोनकर ने नाबाद 69 रन से शुरूआत की और मात्र चार रन जोड़कर कुल 73 रन बनाकर आउट हो गए। अमित वर्मा ने नाबाद 37 रन से आगे बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंदों में 71 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। स्नेहिल सुहास ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 193 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों की मदद से नाबाद 106 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे जबकि लक्ष्य भी नाबाद 3 रन बनाकर खेल रहे थे।

जम्मू-कश्मीर की ओर से इरफान पठान ने 23 ओवर में 49 रन देकर दो विकेट चटकाए। उमर नजीर मीर और आमिर अजीज सोफी भी दो-दो विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। एक बल्लेबाज को रनआउट कर पवेलियन लौटा दिया गया। 

chat bot
आपका साथी