जीएमसी जम्मू अंतर कॉलेज क्रिकेट का चैंपियन बना

जागरण संवाददाता, जम्मू : शौर्य के 61 रन की बदौलत जम्मू मेडिकल कॉलेज (जीएमसी), जम्मू गवर्नमेंट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 06:00 AM (IST)
जीएमसी जम्मू अंतर कॉलेज क्रिकेट का चैंपियन बना
जीएमसी जम्मू अंतर कॉलेज क्रिकेट का चैंपियन बना

जागरण संवाददाता, जम्मू : शौर्य के 61 रन की बदौलत जम्मू मेडिकल कॉलेज (जीएमसी), जम्मू गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भद्रवाह को छह विकेट से मात देकर अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन बना।

जम्मू यूनिवर्सिटी में सोमवार को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. शैलेंद्र ¨सह मुख्य अतिथि थे। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भद्रवाह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 160 रन बनाए। साहिल नाजर ने 39 रन, सावन ने 31 और हानन ने 26 रन बनाए।

जीएमसी जम्मू की ओर से पलाश ने चार ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट चटकाए। सावन भी एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। दो बल्लेबाजों को रनआउट कर पवेलियन लौटा दिया गया।

जवाब में जीएमसी जम्मू की टीम ने जीत के लिए निर्धारित विजय लक्ष्य को 18 ओवर में मात्र चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। शौर्य ने 35 गेंदों में चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 61 रन, रिजवान ने 35 रन, सावन ने 34 और आकिब ने 15 रन बनाए।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भद्रवाह की ओर से गेंदबाज अंजार और अंकुश एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे। मैच में सलीम उर रहमान, सादिक हुसैन मलिक, विजय कुमार, राज कुमार बख्शी अम्पायर और राहुल कुमार स्कोरर थे।

chat bot
आपका साथी