Jammu: युवक के नाम का सिंदूर लगाने वाली युवती ने लगाया फंदा

Jammu Suicide case जानकारी के मुताबिक पूजा देवी (18) पुत्री रामलोतन निवासी जगतारपुर उत्तर प्रदेश इन दिनों अपने परिवार के साथ डिगियाना में रह रही थी। मंगलवार को झुग्गी में मफलर से बनाए गए फंदे से उसका शव लटका मिला।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 07:49 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 07:49 AM (IST)
Jammu: युवक के नाम का सिंदूर लगाने वाली युवती ने लगाया फंदा
पुलिस कर्मियों ने युवती के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

जम्मू, जागरण संवाददाता : शहर के डिगियाना इलाके में रहने वाली प्रवासी श्रमिक परिवार की एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में झुग्गी के अंदर फंदे से लटका मिला। इस संबंध में गांधीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि वह एक युवक से प्रेम करती थी और उसे अपना पति मानकर अपनी मांग में सिंदूर भी लगाती थी।

जानकारी के मुताबिक, पूजा देवी (18) पुत्री रामलोतन निवासी जगतारपुर, उत्तर प्रदेश इन दिनों अपने परिवार के साथ डिगियाना में रह रही थी। मंगलवार को झुग्गी में मफलर से बनाए गए फंदे से उसका शव लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में पुलिस कर्मियों ने युवती के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

फोन पर ही युवक को स्वीकार कर लिया था पति: पूजा के परिजनों ने बताया कि पूजा का लंबे समय से एक युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। अब वह युवक पंजाब चला गया है। इसके बाद पूजा उस युवक से घंटों फोन पर बात करती थी। एक दिन पूजा ने फोन पर ही उस युवक को पति स्वीकार कर लिया। इसके बाद से वह अपनी मांग में सिंदूर भी लगाने लगी थी। वह युवक पूजा के रिश्तेदारी में आता है, इसलिए शुरू में उसके परिजनों ने दोनों की शादी पर एतराज जताया था, लेकिन बाद में सभी शादी के लिए मान गए थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि संभवत: दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया होगा, जिसके बाद गुस्से में पूजा ने फंदा लगा लिया हो। डिगियाना चौकी प्रभारी संदीप भगत ने बताया कि फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके अलावा अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर भी पुलिस जांच कर रही है। 

chat bot
आपका साथी