Jammu Crime News: जम्मू-अखनूर मार्ग से निर्माण सामग्री चुराने वाले गिरोह के चार सदस्य काबू

जम्मू-अखनूर राष्ट्रीय राजमार्ग में जारी निर्माण कार्य से निर्माण सामग्री को चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चोर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले के मुख्य आरोपित शाह मोहम्मद निवासी बेलीचराना के अलावा उसके तीन साथियों मोहम्मद अब्दुल मोहम्मद रशीद मक्खन को गिरफ्तार किया है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 07:12 PM (IST)
Jammu Crime News: जम्मू-अखनूर मार्ग से निर्माण सामग्री चुराने वाले गिरोह के चार सदस्य काबू
निर्माण सामग्री को चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चोर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया।

जम्मू, जागरण संवाददाता । जम्मू-अखनूर राष्ट्रीय राजमार्ग में जारी निर्माण कार्य से निर्माण सामग्री को चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चोर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले के मुख्य आरोपित शाह मोहम्मद निवासी बेलीचराना के अलावा उसके तीन साथियों मोहम्मद अब्दुल, मोहम्मद रशीद निवासी रगूड़ा, मक्खन निवासी नरवाल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 14 दिसंबर 2020 को एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधक राजेश नेगी ने चोरी की शिकायत नवाबाद पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी कि उनके द्वारा तैयार किए जा रहे एक फ्लाईओवर के पिल्लर नंबर 39 से अज्ञात लोगों ने निर्माण सामग्री (लोहे की प्लेट और कुछ अन्य सामान ) को चुरा लिया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने जम्मू अखनूर मार्ग पर लगे कुछ सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था। इस दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान की थी लेकिन वे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए थे।

काफी मशक्कत के बाद कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मामले के मुख्य आरोपी शाह मोहम्मद तक पहुंच पाई। शाम मोहम्मद से जब पुलिस कर्मियों ने गहनता से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि निर्माण सामग्री को चुराने में तीन और लोग शामिल हैं। उसके खुलासे के बाद पुलिस ने इन तीनों लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चारों लोगों से पूछताछ की जा रही है कि इससे पूर्व उन्होंने किसी और वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है।

chat bot
आपका साथी