Corona Deaths in Jammu Kashmir: कश्मीर में चार, जम्मू में एक कोरोना संक्रमित की मौत, आंकड़ा 405

Corona Deaths in Jammu Kashmir प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 405 हो गई है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 02:24 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 02:24 PM (IST)
Corona Deaths in Jammu Kashmir: कश्मीर में चार, जम्मू में एक कोरोना संक्रमित की मौत, आंकड़ा 405
Corona Deaths in Jammu Kashmir: कश्मीर में चार, जम्मू में एक कोरोना संक्रमित की मौत, आंकड़ा 405

जम्मू, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला रूकने का काम नहीं ले रहा है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे व्यापक कदमों के बावजूद मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सोमवार को प्रदेश में 5 और कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। मरने वालों में चार कश्मीर संभाग जबकि एक जम्मू संभाग से है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ितों में से एक न्यू कॉलोनी सोपोर का 65 वर्षीय व्यक्ति था, जिसकी मौत उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उप जिला अस्पताल सोपोर में हुई। गत 31 जुलाई को बांडीपोरा में उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जो पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा कश्मीर संभाग में मरने वाला दूसरा मरीज सफाकदल श्रीनगर का रहने वाला 85 वर्षीय बुजुर्ग था। वह स्किम्स सौरा में उपचाराधीन था। घाटी में तीसरी मौत रावलपोरा श्रीनगर में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति की दर्ज की गई। चौथी मौत एसके कौलानी अनंतनाग में रहने वाले व्यक्ति की हुई।

वहीं जम्मू संभाग में कोरोना संक्रमण हुई मौत शहर के बाहरी इलाके मीरां साहिब में हुई। यह व्यक्ति जम्मू के मीरां साहिब इलाके के सिम्बल मोड़ का रहने वाला था। कोरोना संक्रमित 60 वर्षीय व्यक्ति राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचाराधीन था। उसकी मौत गत रविवार को ही हो गई थी। मृत्यु के बाद उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जो पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 405 हो गई है। 

chat bot
आपका साथी