पीडीपी के पूर्व मंत्री मोहम्मद खलील ने इस्तीफा दिया Jammu News

पीडीपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री व विधायक मोहम्मद खलील बंद ने बुधवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 01:37 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 01:37 PM (IST)
पीडीपी के पूर्व मंत्री मोहम्मद खलील ने इस्तीफा दिया Jammu News
पीडीपी के पूर्व मंत्री मोहम्मद खलील ने इस्तीफा दिया Jammu News

जम्मू, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अंदर बगावत की आवाज और तेज हो गई है। पीडीपी में इस समय स्थिति ऐसी है कि एक-एक करके पार्टी के वरिष्ठ नेता एक-दूसरे के खिलाफ खुलेआम बगावत पर उतर आकर पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं और ऐसे में महबूबा मुफ्ती की पार्टी के भविष्य पर अभी से खतरा मंडराना शुरू हो गया है।

पीडीपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री व विधायक मोहम्मद खलील बंद ने बुधवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, हालांकि महबूबा ने पार्टी का साथ छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता को काफी मनाने की कोशिश भी की लेकिन मोहम्मद खलील ने साफ किया कि वह अब पार्टी के साथ जुड़े रहने में बेहतरी नहीं समझते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले पीडीपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जावेद मुस्तफा मीर ने गत पांच जनवरी 2019 को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। 5 दिसंबर वर्ष 2018 को पूर्व वित्तमंत्री हसीब द्राबू ने भी पीडीपी से इस्तीफा दिया था।

chat bot
आपका साथी