Jammu And Kashmir:कश्मीर में नजरबंद पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती हिरासत में पहली बार मिली भाई से

Mehbooba Mufti Kashmir meets brother पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती लगभग 74 दिनों बाद शुक्रवार को अपने भाई तस्सदुक मुफ्ती से मिली हैं। दोनों के बीच करीब 20 मिनट की मुलाकात हुई।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:56 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 08:56 AM (IST)
Jammu And Kashmir:कश्मीर में नजरबंद पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती हिरासत में पहली बार मिली भाई से
Jammu And Kashmir:कश्मीर में नजरबंद पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती हिरासत में पहली बार मिली भाई से

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती लगभग 74 दिनों बाद शुक्रवार को अपने भाई तस्सदुक मुफ्ती से मिली हैं। दोनों के बीच करीब 20 मिनट की मुलाकात हुई। चार अगस्त की मध्यरात्रि को ही राज्य प्रशासन ने महबूबा को एहतियातन हिरासत में ले लिया था। उन्हें चश्मा शाही स्थित एक सरकारी अतिथिगृह में हिरासत में रखा गया है। इस अतिथि गृह को उप जेल का दर्जा दिया गया है।पांच अगस्त के बाद महबूबा की अपने भाई तस्सदुक के साथ यह पहली मुलाकात है।

महबूबा ने तस्सदुक को राज्य विधान परिषद में एमएलसी नियुक्त करने के बाद पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में पर्यटन मंत्री भी बनाया था। पीडीपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बैठक चली है।

पेशे से सिनेमाटोग्राफर तस्सदुक गत वर्ष पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के भंग होने के बाद से ज्यादातर दिल्ली और मुंबई में ही रहते थे। वह कभी-कभार ही श्रीनगर आ रहे थे। अंतिम बार वह जुलाई माह के दूसरे पखवाड़े के दौरान एक समारोह में श्रीनगर में देखे गए थे।

महबूबा की अपने भाई से क्या बातचीत हुई, इसका कोई ब्यौरा नहीं मिल पाया है। तस्सदुक से जब उनके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह उपलब्ध नहीं हो पाए। उनके स्थान पर किसी दूसरे ने फोन उठाया और कहा कि पूर्व पर्यटन मंत्री किसी बैठक में हैं। 

chat bot
आपका साथी