जम्मू में होने जा रहा पहला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, दिखाई जाएंगी 11 देशों की फिल्‍में

26 सितंबर से शुरू हो रहे जम्मू इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले संस्करण में 11 देशों की 37 लघु फिल्में और डॉक्युमेंट्री दिखाई जाएंगी।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 08:28 PM (IST)
जम्मू में होने जा रहा पहला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, दिखाई जाएंगी 11 देशों की फिल्‍में
जम्मू में होने जा रहा पहला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, दिखाई जाएंगी 11 देशों की फिल्‍में

जम्मू, पीटीआइ। 26 सितंबर से शुरू हो रहे जम्मू इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले संस्करण में 11 देशों की 37 लघु फिल्में और डॉक्युमेंट्री दिखाई जाएंगी। 

लेखक, निर्माता और फेस्टिवल के निर्देशक राकेश रोशन भट्ट ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी जम्मू में होने वाले पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान मंदिरों के शहर जम्मू निवासी लोगों के आर्ट और सिनेमा के प्रति आकांक्षाओं को दर्शाया जाएगा। इस क्षेत्र ने सिनेमा जगत में काफी योगदान दिया है।

जम्मू में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन उचित ट्रेनिंग व्यवस्था के अभाव और सही प्लेटफार्म न मिलने के कारण एक दूरी बन गई है। यह जरूरी है कि फिल्म और अन्य क्षेत्रों में यहां की कला को उभारने के लिए जम्मू को विश्व के मानचित्र पर स्थान दिया जाए। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के दौरान उन लोगों को 'इंस्पायरिंग आइकन अवार्ड' से सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने इस क्षेत्र से दूर रहकर फिल्म उद्योग में बड़ा योगदान दिया है।

chat bot
आपका साथी