आसिया अंद्राबी व दो अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली/जम्मू : भारत में प्रतिबंधित संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 08:46 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 08:46 AM (IST)
आसिया अंद्राबी व दो अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
आसिया अंद्राबी व दो अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली/जम्मू : भारत में प्रतिबंधित संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी व उसकी दो अन्य सहयोगी अलगाववादी महिलाओं के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बुधवार को आरोप पत्र दाखिल किया। पटियाला हाउस की विशेष अदालत में दाखिल किए गए आरोप पत्र में कहा गया है कि आसिया अंद्राबी व उसका संगठन देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है। देश के खिलाफ माहौल बनाने और सोशल प्लेटफार्म पर भड़काऊ भाषण देने सहित कई तथ्यों का जिक्र एनआइए ने आरोप पत्र में किया है।

आसिया अंद्राबी, सोफी फहमीदा और नहीदा नसरीन को गत जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। आसिया इस समय वह तिहाड़ जेल में बंद है। तीनों पर देश के खिलाफ कथित तौर पर जंग छेड़ने सहित कई संगीन आरोप हैं। एनआइए के मुताबिक, आसिया व उसके सहयोगी साइबरस्पेस पर पाकिस्तान के समर्थन में अभियान चला रहे थे। आसिया वैश्विक आतंकी हफीज सईद के साथ संपर्क में थी, जो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन जमात-उद-दवा और लश्कर-ए-तैयबा का हेड है। यह आतंकवादी संगठन पाकिस्तान से संचालित होता है।

एनआइए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आरोपितों के साथ-साथ संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत के खिलाफ इसी साल अप्रैल में मामला दर्ज किया था। यह संगठन गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।

chat bot
आपका साथी