पांचवीं के छात्र का अपहरण

जागरण संवाददाता जम्मू औद्योगिक क्षेत्र बड़ी ब्राह्मणा के दस्साल निवासी पांचवीं के छात्र को अज्ञात लोगों ने अपरहण कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 07:46 AM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 07:46 AM (IST)
पांचवीं के छात्र का अपहरण
पांचवीं के छात्र का अपहरण

जागरण संवाददाता, जम्मू: औद्योगिक क्षेत्र बड़ी ब्राह्मणा के दस्साल निवासी पांचवीं के छात्र को अज्ञात लोगों ने उसके घर के बाहर से अगवा कर लिया। उसके पिता को फोन कर बदले में एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। आखिरी बार अपहरणकर्ताओं ने पठानकोट से फोन किया। छात्र अनिरुद्ध शर्मा आर्मी पब्लिक स्कूल कालूचक्क में पढ़ता है। क्षेत्र में अपहरण और फिरौती की खबर से पुलिस और जिला प्रशासन के हाथपांव फूल गए हैं। आननफानन में पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर दिया है, जिसमें एसएचओ बड़ी ब्राह्मणा, एसपी, एसएसपी आदि पुलिस अधिकारी शामिल हैं। आधी रात तक बड़ी ब्राह्मणा पुलिस थाने में आलाधिकारियों की बैठक चल रही थी।

यह वारदात सोमवार दोपहर तीन बजे की है। छात्र के पिता रिटायर्ड कैप्टन जोगिद्र पाल शर्मा ने बताया कि उनका बेटा स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर पहुंचा। खाना खाने के बाद वह खेलने के लिए घर के गेट से जैसे ही बाहर निकला तो पहले से खड़ी लाल रंग की वैन में कुछ लोगों ने अनिरुद्ध को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और ले गए। इसके दस मिनट बाद ही अपहरणकर्ताओं ने जोगिद्र के मोबाइल पर फोन कर उनके बेटे के अपहरण की बात बताई और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। इसके तुरंत बाद जोगिंद्र ने पुलिस अधिकारी को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जिस नंबर से फोन कॉल आई थी उसका पता लगाया तो उक्त सिम कार्ड एक सैन्य कर्मी के नाम पर निकला। इसे फर्जी पते पर लिया गया था। घटना के बाद जम्मू से लखनपुर और बनिहाल तक नाकों को सतर्क कर दिया। जांच में पता चला कि कॉल बड़ी ब्राह्मणा से ही की गई थी। शाम सात बजे फिर से फोन आया और फिरौती की रकम को एक करोड़ और फिर पचास लाख कर दिया। यह कॉल पठानकोट से की गई थी। फिलहाल उक्त नंबर नंबर बंद है। इस मामले में बड़ी ब्राह्मणा पुलिस साइबर सेल की मदद भी ले रही है। अपहरणकर्ताओं का विरोध किया था छात्र ने

छात्र अनिरुद्ध ने अपहरणकर्ताओं का विरोध किया था। बताया जाता कि पास में मौजूद एक महिला ने छात्र को गाड़ी में बैठाते देखा था। उसने बताया कि छात्र ने अपहरणकर्ताओं का विरोध किया था, लेकिन वह जबरन उसे बैठा ले गए।

कॉल रिकार्ड के आधार पर जांच जारी

जम्मू : एसडीपीओ बड़ी ब्राह्मणा सुनील केसर का कहना है कि अपहरणकर्ताओं द्वारा जिन सिमकार्ड का प्रयोग किया गया है, उसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। इसके अलावा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस टीमों को विभिन्न स्थानों पर रवाना किया गया है। बाक्स--

सैन्य से सेवानिवृत्त होकर आए हैं जोगिद्र शर्मा

अनिरुद्ध के पिता कुछ दिनों पूर्व ही सेना से सेवानिवृत्त होकर घर वापिस लौटे हैं। अपहरणकर्ताओं को इस बात की भनक लग गई होगी कि सेवानिवृत्त होने पर जोगिद्र शर्मा को सेना से धनराशि मिली होगी। यही कारण रहा होगा कि अपहरणकर्ताओं ने उनके इकलौते बेटे का अपहरण कर लिया। बाक्स---

घर में लगा रिश्तेदारों का तांता

छात्र के अपहरण की खबर शाम होते तक पूरे बड़ी ब्राह्मणा में आग की तरह फैल गई। उसके घर के बाहर लोगों को तांता लग गया। रिश्तेदार भी पहुंच गए थे। पुलिस ने एहतियात के तौर पर घर के आसपास सुरक्षा को कड़ा कर दिया है, ताकि उन्हें इस वारदात के बारे में कोई अहम सुबूत मिल पाए। बाक्स--

थाने का किया घेराव, आज हाईवे बंद करने की चेतावनी

जम्मू : छात्र के अपहरण की घटना से स्थानीय लोगों ने सोमवार देर रात को बड़ी ब्राह्मणा पुलिस थाने का घेराव किया और नारेबाजी की। पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाकर वापस भेज दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर मंगलवार सुबह तक छात्र को सही सलामत वापस नहीं लाया गया तो हाईवे पर जाम लगाकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी