Happy Valentines Day 2021: वेलेंटाइन-डे पर उपहार देकर किया प्यार का इजहार

इस बार वेलेंटाइन-डे रविवार को आया जिससे यह छुट्टी खास बन गई। एक तरफ छुट्टी और दूसरी तरफ वेलेंटाइन-डे का मौका। ऐसे में लोगों विशेषकर युवा जोड़ों ने रविवार को यह खास दिन मनाने के लिए योजनाएं बना रखी थी। कुछ जोड़े पत्नीटॉप की ओर वेलेंटाइन-डे मनाने गए।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 01:18 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 01:18 PM (IST)
Happy Valentines Day 2021: वेलेंटाइन-डे पर उपहार देकर किया प्यार का इजहार
इस बार वेलेंटाइन-डे रविवार को आया जिससे यह छुट्टी खास बन गई।

जम्मू, जागरण संवाददाता । वेलेंटाइन डे का खुमार रविवार को युवाओं के सिर चढ़कर बोला। प्यार का इजहार करने के लिए बाजार में सैकड़ों गिफ्ट्स के साथ दुकानें सजी थी और लोगों ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए इन उपहारों का सहारा लिया। इस बार कई तरह की नई गिफ्ट आइटम बाजार में आई हैं, जिनमें लाइटिंग कार्ड विद म्यूजिक, कंबो पैक, जिसमें एक कार्ड, फैंसी मग, पिलो, पिलो कवर मास्क, चाकलेट आदि को शामिल किया गया है। बाजार में 30 रुपये के कार्ड से लेकर 10 हजार रुपये तक गिफ्ट मौजूद रहे। इसके अलावा मिस्टर एंड मिसेज राइट प्रिटेड कपल पिल्लो सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बने रहे जिनकी नई शादी हुई, उनके लिए खास तरह के गिफ्ट आइटम बाजार में उपलब्ध रहे।

चूंकि वेलेंटाइन-डे को इजहार-ए-मोहब्बत करने का दिन माना गया है और जब प्रेम होता है तो दिल की धड़कन ही इस फिलिंग का अनुभव कराता है। ऐसे में फर और फूलों और लाइटिंग से सजे दिल की भी बेहद मांग देखी गई खासकर लाल रंग के दिल खूब बिके।

रविवार की छुट्टी बन गई खास

इस बार वेलेंटाइन-डे रविवार को आया जिससे यह छुट्टी खास बन गई। एक तरफ छुट्टी और दूसरी तरफ वेलेंटाइन-डे का मौका। ऐसे में लोगों, विशेषकर युवा जोड़ों ने रविवार को यह खास दिन मनाने के लिए योजनाएं बना रखी थी। कुछ जोड़े पत्नीटॉप की ओर निकल गए तो कुछ मानसर में छुट्टी व वेलेंटाइन-डे मनाने गए।

ज्वैलर्स मार्केट भी तैयार

वेलेंटाइन-डे को लेकर ज्वैलर्स मार्केट भी पूरी तरह से तैयार नजर आई। बीते एक फरवरी को पेश बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी 12.5 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी कर दी है। इससे सोने के रेट में कमी आई है। साथ ही दुनिया के बाजार में जो हालात हैं, उसका असर भी सोने-चांदी पर पड़ा है। इस कारण दाम में कमी आई है और इससे भी खरीदारी को बल मिला। वेलेंटाइन-डे को देखते हुए रविवार को भी शहर के कई प्रमुख ज्वैलर्स शोरूम खुले रहे।

chat bot
आपका साथी