ईद पर भारत-पाक में मिठाइयों का आदान-प्रदान

जागरण संवाददाता जम्मू/पुंछ ईद-उल-फितर के मौके पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आइबी) अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 08:24 AM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 08:24 AM (IST)
ईद पर भारत-पाक में मिठाइयों का आदान-प्रदान
ईद पर भारत-पाक में मिठाइयों का आदान-प्रदान

जागरण संवाददाता, जम्मू/पुंछ: ईद-उल-फितर के मौके पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आइबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत-पाक में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया। इस दौरान सैन्य अधिकारियों ने एलओसी और आईबी पर इसी तरह अमन बने रहने की उम्मीद जताई।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को ईद के मौके पर पुंछ में चकना दा बाग में गेट खोले गए। इसके बाद भारत-पाक के सैन्य अधिकारियों व जवानों ने एक दूसरे को मिठाइयां भेंट कर ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद गेट फिर बंद कर दिए गए। उधर, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू जिले के आरएसपुरा, परगवाल, सांबा जिले के सांबा व रामगढ़ के साथ कठुआ जिले के हीरानगर में पाकिस्तान रेंजर्स व सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक दूसरे को मिठाई भेंट कर ईद की बधाई दी। आरएसपुरा सेक्टर के आक्ट्राय पोस्ट पर भारतीय सुरक्षा बल की 36वीं वाहिनी की ओर से सहायक कमांडेंट एस शर्मा की अगुवाई में पांच अधिकारियों ने पाकिस्तान रेंजर्स को ईद की बधाई देते हुए मिठाइयां भेंट कीं। वहीं, पाकिस्तानी की ओर से चिनाब रेंजर्स कंपनी कमांडर अशफाक ने सुरक्षा बलों को भी बधाई देते हुए उनका आभार प्रकट किया। करीब दस मिनट तक दोनों तरफ के अधिकारियों के बीच बातचीत होती रही। उन्होंने सीमा पर शांति और भाईचारा बने रहने की उम्मीद जताई। इस बार ईद के मौके पर आईबी और नियंत्रण रेखा पर शांति रही। इससे लोगों ने दिनभर उत्साहपूर्वक ईद का त्योहार मनाया। ईद के मौके पर स्थानीय लोगों ने भी भारत-पाक में इसी तरह अमन बने रहने की दुआ की।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी