अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार

अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हुई थी जो 26 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 01:05 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 06:09 PM (IST)
अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार
अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार

राज्य ब्यूरो, जम्मू। बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार है, लेकिन संख्या में कमी जारी है। यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर जम्मू से रविवार सुबह 1179 श्रद्धालुओं का जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ।

पहलगाम रूट से यात्रा करने के लिए रवाना हुए कुल 797 श्रद्धालुओं में 610 पुरुष, 140 महिलाएं और 47 साधु शामिल थे वहीं बालटाल रूट से कुल 382 श्रद्धालु रवाना हुए जिसमें 274 पुरुष और 108 महिलाएं शामिल थे। अब तक 2.30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर लिए है।

बाबा अमरनाथ की यात्रा 28 जून से शुरू हुई थी जो 26 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। यात्रा को शुरू हुए अभी एक महीने का समय भी पूरा नहीं हुआ है। यात्रा के लिए काफी समय बचा हुआ है। करीब पांच फीट के बाबा बर्फानी पवित्र गुफा में विराजमान है। हालांकि अभी भी काफी संख्या में श्रद्धालु सीधे ही जम्मू में आए बिना पहलगाम व बालटाल पहुंच कर यात्रा पर जा रहे है, लेकिन उनकी संख्या में कमी आ गई है।

chat bot
आपका साथी