नवरात्र में धर्म स्थलों में लौटने लगी रौनक

संवाद सहयोगी रामगढ़ कोरोना महामारी के चलते छह माह से भी ज्यादा समय तक बंद रहे धर्म स्थ्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 08:29 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 08:29 AM (IST)
नवरात्र में धर्म स्थलों में लौटने लगी रौनक
नवरात्र में धर्म स्थलों में लौटने लगी रौनक

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : कोरोना महामारी के चलते छह माह से भी ज्यादा समय तक बंद रहे धर्म स्थल अब नवरात्र में खुल गए हैं। इससे वहां अब रौनक लौटने लगी है। रामगढ़ के प्रसिद्ध सिद्ध गोरिया मठ स्वांखा में रविवार को सैकडों संगत ने हाजिरी लगाकर पवित्र सरोबर में डुबकी लगाई। बाबा भैरों नाथ, नाग देवता, माता मल, बाबा कालीबीर, बाबा सुरगल देव स्थानों में भी संगत ने माथा टेका और सर्व समाज सुरक्षा की कामना की। मठ पर आए श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के प्रबंध भी मजबूत रहे। मठ के प्रवेशद्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों व सेवादारों द्वारा संगत को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आपसी दूरी व मास्क के नियमित इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई। स्थानीय श्रद्धालु सन्नी शर्मा, अनिल कुमार, सुरिद्र कुमार, काली दास, मोहन लाल, नीटू सलारिया अन्य ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जो प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर वीराने के बाद छाए थे, वह धीरे-धीरे छंटने लगी है। अगर बाबा सिद्ध गोरिया की रहमत रही तो कोरोना महामारी जल्द खत्म हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी