Samba IED Parcel: आइईडी पार्सल मामले में बीएसएफ जवान को एक सप्ताह के रिमांड पर लिया

सांबा के थाना प्रभारी एसडी सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं। जवान समरपाल को न्यायालय के समक्ष पेश किया और सात दिन की रिमांड में लेकर उससे पूछताछ चल रही है।

By Edited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 10:31 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 12:26 PM (IST)
Samba IED Parcel: आइईडी पार्सल मामले में बीएसएफ जवान को एक सप्ताह के रिमांड पर लिया
Samba IED Parcel: आइईडी पार्सल मामले में बीएसएफ जवान को एक सप्ताह के रिमांड पर लिया

संवाद सहयोगी, सांबा : जिला के पंजटिला में अधिकारी के नाम आए पार्सल में आइईडी निकलने के मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सांबा के थाना प्रभारी एसडी सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं। जवान समरपाल को न्यायालय के समक्ष पेश किया और सात दिन की रिमांड में लेकर उससे पूछताछ चल रही है। हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है, लेकिन इतना बताया जा रहा है कि जवान आइईडी मामलों का जानकार था और सीमा सुरक्षा बल की ओर से सीसीटीवी फुटेज खंगालने व जांच के बाद जवान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पंजटिला में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी के नाम का पार्सल आया था, जिसमें आइईडी थी। सीमा सुरक्षा बल ने पहले अपने स्तर पर जांच शुरू की और बटालियन के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी बीएसएफ हेडक्वार्टर पलौड़ा जम्मू में ले जाकर गहनता से जांच की जा रही थी। इसी बीच बटालियन के एक जवान पर शक होने पर मामला दर्ज करवाया गया, जो उसी दिन पश्चिम बंगाल में छुट्टी पर गया था। पुलिस की टीम ने जवान समरपाल को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी