Jammu : रामगढ़ के बीच बाजार में टूटकर गिरे बिजली के तार, बाल-बाल बचे राहगीर

काफी देर तक बाजार में गिरे तार से चिंगारियां निकलती रही। लोग इस हादसे को देखकर सहम उठे और किसी बड़े खतरे की आशंकाएं जताने लगे। कुछ देर बाद बिजली कर्मियाें ने बिजली सप्लाई बंद करवाई उसके बाद चिंगारियां निकलना बंद हुई।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 07:15 PM (IST)
Jammu : रामगढ़ के बीच बाजार में टूटकर गिरे बिजली के तार, बाल-बाल बचे राहगीर
बिजली की एलटी लाइन शार्ट सर्किट की वजह से जलती हुई बीच बाजार में गिर गई।

रामगढ़, संवाद सहयोगी : रामगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में आने-जाने वाले लोगों में उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे गुजरने वाली बिजली की एलटी लाइन शार्ट सर्किट की वजह से जलती हुई बीच बाजार में गिर गई। काफी देर तक बाजार में गिरे तार से चिंगारियां निकलती रही। लोग इस हादसे को देखकर सहम उठे और किसी बड़े खतरे की आशंकाएं जताने लगे। कुछ देर बाद बिजली कर्मियाें ने बिजली सप्लाई बंद करवाई, उसके बाद चिंगारियां निकलना बंद हुई।

जिस जगह तार टूटकर गिरी। उस दुकान को भी आग लगने का खतरा बन गया था, लेकिन व्यापार मंडल के सदस्यों ने हिम्मत दिखाते हुए आग पर तुरंत काबू पा लिया और दुकान को क्षति पहुंचने से बचा लिया। हादसे की खबर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। काफी समय के बाद टूटी हुई बिजली के तार को फिर से खंभे पर बांध दिया गया और बिजली सेवा बहाल कर दी गई। इस हादसे को लेकर व्यापार मंडल सदस्य सुभाष चंद्र, अनिल गुप्ता, सोनू, पप्पू, नितिन गुप्ता, साहिल गुप्ता, शुभम अन्य ने विभागीय लापरवाही पर रोष भी जताया।

उन्होंने कहा कि बिजली के तार टूटकर सड़क के बीच गिरने की खबर आला अधिकारियों को देने के बाद कई घंटे के बाद जेई और लाइनमैन मौके पर पहुंचे। इस दौरान अगर कोई बड़ा हादसा होने से जानमाल का नुक्सान हो जाता तो उसकी जिम्मेवारी कौन लेता? उनका यह भी कहना था कि विभागीय अधिकारी इस हादसे के लिए उस कंपनी को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं, जिसने रामगढ़ क्षेत्र में बिजली निजीकरण प्रक्रिया को अंजाम देने का जिम्मा उठाया है।

chat bot
आपका साथी