बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं होने पर भड़के ग्रामीण

बिजली सुचारु रूप से ना मिलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 07:52 AM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 07:52 AM (IST)
बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं होने पर भड़के ग्रामीण
बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं होने पर भड़के ग्रामीण

संवाद सहयोगी, मीरा साहिब : मरालिया गांव के लोगों ने सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति नहीं होने पर शनिवार को पंचायत के नायब सरपंच हरदेव सिंह की अगुवाई में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। हरदेव सिंह ने कहा कि गांव में पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति चरमराई हुई है। बिजली कब आती है कब चली जाती है, पता नहीं चलता। कभी ट्रांसफार्मर में कोई फाल्ट आ जाता है तो कभी खंभे से तार टूट कर गिर जाते हैं, जिससे बिजली गुल हो जाती है। इस समस्या के बारे में विभाग के अधिकारियों को कई बार बताया गया, लेकिन कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि विभाग उनसे बिजली का बिल तो हर महीने ले लेता है, लेकिन बिजली आपूर्ति सुचारु करवाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नायब सरपंच हरदेव सिंह ने कहा कि बिजली विभाग अपना रवैया सुधारे, नहीं तो क्षेत्र के लोग आंदोलन शुरू करने पर मजबूर होंगे। प्रदर्शन में लवली शर्मा, ओम प्रकाश, सुभाष शर्मा, विशाल कुमार, अशोक कुमार, हुकम हुसैन आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी