Earthquake In Jammu Kashmir: कटड़ा में भूकंप के झटकों से घबराए श्रद्धालु, हिलने लगे पंखे; घरों में पड़ी दरार

Earthquake In Jammu Kashmir भूकंप के तेज झटकों से स्थानीय लोग जहां तक थी मां वैष्णो देवी के दर्शन को आए श्रद्धालु भयभीत हो गए। रात्रि 1020 पर करीब एकाएक भूकंप के झटके आने लगे यह सिलसिला करीब 25से 30 सेकेंड तक जारी रहा।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2023 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2023 11:39 PM (IST)
Earthquake In Jammu Kashmir: कटड़ा में भूकंप के झटकों से घबराए श्रद्धालु, हिलने लगे पंखे; घरों में पड़ी दरार
कटड़ा में भूकंप के झटकों से घबराए श्रद्धालु, हिलने लगे पंखे; घरों में पड़ी दरार

जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत में मंगलवार रात को तेज भूकंप के झटके ऊधमपुर में भी महसूस किए गए। करीब आधे मिनट तक आए भूकंप के झटकों से भयभीत लोग घरों से बाहर गलियों में निकल आए। ऊधमपुर में रात 10.20 मिनट पर अचानक धरती डोलनी शुरु हो गई। कुछ समय तक लोगों को कुछ समझ नहीं आया। मगर तेज झटकों की वजह से छत पर लगे पंखे जोर जोर से हिलने लगे। दरवाजे और खिड़कियां कंपन की वजह से आवाज करने लगी। 28 सेकेंड के बीच भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। जिसमें से कई बार तो इतने तेज थे कि सोफा और कुर्सी तक अपने जगह से हिल गए।

निचली मंजिल की तुलना में उपरी मंजिलों में भूकंप के झटके ज्यादा महसूस किए गए। पहले और दूसरी मंजिलों पर भूकंप की वजह से कंपन अधिक महसूस की गई। रात को आए भूकंप के झटकों के कारण भयभीत कई लोग घरों से बाहर आंगन, गलियों और सड़कों पर निकल आए। भूकंप के झटकों के रुकने के बाद सभी लोग वापिस घरों में चले गए। वहीं समाचार लिखे जाने तक भूकंप की वजह से जिला में किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

बसोहली में भूकंप

बसोहली में रात को 10 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटकों से बसोहली उप जिला का सारा क्षेत्र हिल गया। भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे की घर में लटका सारा सामान हिलने लगा जिस में पंखे दिवारों पर लगी घडियों एवं अन्य घरेलू सामान डोलने लगा। लोग भय से कांपते हुए अपने घरों से बाहर निकले और एक दूसरे का कुशल मंगल पूछने लगे।

बच्चे जोर जोर से चिल्लाने लगे कि क्या हो गया। जैसे ही भूकंप के झटके लगना शुरू हुए बैड हिलने लगे और लोग डर कर अपने घरों से बाहर निकल गये। बसोहली में सबसे ज्यादा भयभीत लोग उस क्षेत्र से हुए जो रंजीत सागर झील से सटे हैं और उन के घरों में दरारें आई हुई हैं।

वह अपने घरों से बाहर निकल कर कांपते हुए देखे गये उन्हें डर लगने लगा कि कहीं भूंकपं के कारण उन के मकानों से कोई नुकसान देखने को ना मिले। रात का समय और बसोहली कस्बे में चारों और से जोर जोर से राम राम के नारे लगाने की आवाजें निकलने लगी। सब डरे हुए हैं कि कहीं रात को भी और झटके ना आ जायें। लोग सोशल मीडिया पर भूकंप को लेकर अपनी राय देने लगे।

कटड़ा में भूकंप के झटकों से स्थानीय लोगों व श्रद्धालु हुए भयभीत

भूकंप के तेज झटकों से स्थानीय लोग जहां तक थी मां वैष्णो देवी के दर्शन को आए श्रद्धालु भयभीत हो गए। रात्रि 10:20 पर करीब एकाएक भूकंप के झटके आने लगे यह सिलसिला करीब 25से 30 सेकेंड तक जारी रहा। जिसको लेकर होटलों, गेस्ट हाउस, धर्मशाला में रुके श्रद्धालु तो बाहर निकले ही स्थानीय स्थानीय दुकानदार भी भयभीत होकर बाहर आ गए। वैष्णो देवी भवन पर भूकंप के झटके आते ही श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के जयकारे लगाने लगे कुछ देर बाद हालात सामान्य हो गए। फिलहाल कहीं से भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

chat bot
आपका साथी