Jammu: कविताओं से ताजा हालात के लिए राजनेताओं को आइना दिखाया

कार्यक्रम की अध्यक्षता डोगरी संस्था के अध्यक्ष प्रो. ललित मगोत्रा ने की। उन्होंने सभी कवियों की रचनाओं की सराहना करते हुए कहा कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते इसी तरह ऑन लाइन गोष्ठियों का सिलसिला जारी रहेगा।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 10:29 AM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 10:29 AM (IST)
Jammu: कविताओं से ताजा हालात के लिए राजनेताओं को आइना दिखाया
जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते इसी तरह ऑन लाइन गोष्ठियों का सिलसिला जारी रहेगा।

जागरण संवाददाता, जम्मू : डोगरी संस्था की ओर से आयोजित ऑन लाइन कवि गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचानाओं के माध्यम से समाज की तस्वीर उकेरते हुए कोरोना के चलते बने हालात के लिए राजनेताओं पर जोरदार कटाक्ष किया। हास्य कवि रंधीर सिंह रायपुरिया की रचना ‘ढाओ कुर्शियां पाओ हार’ से राजनेताओं की पोल खोलने का काम किया।

कविता के बोल ‘घर-घर लोके खुशी मनाई इन्हें गै बेड़ी लानी पार, घर बेइये ए सौदे करदे बने दे साढे ठेकेदार...’ को काफी पसंद किया गया। युवा कवि पवन वर्मा के गीत को भी काफी पसंद किया गया। गीत के बोल थे ‘ओ मेरे माही नै लेआंदी, मेरे जोगी मटर माला, सड़ी जाना गोआंडनिए, पेई जाना जाला...’। रतन भारद्धाज की कविता सादा जीवन को भी पसंद किया गया। राजेश्वर सिंह राजू की कविता दस्तूर रचना विनोद की कविता मुसकानें दी मंडी को भी खूब सराहना मिली।

कविता की पंक्तियां मंडी भरोचे मुसकानें दी, लग्गी बोली अरमानें दी...। उन्होंने अपनी इस रचना से पुराने शहर की तस्वीर उतारने का काम किया है। कुलदीपी किप्पी का गीत भावुक करने वाला था। इस गीत के माध्यम से उन्होंने बेटियों के प्यार की बात करते हुए उन लोगों को खूब लताड़ा जो लिंग भेद करते हैं। गीत के बोल थे ‘धीयां पुत्तरें शा होन्दियां प्यारियां, लाड़ मता लाया बावला। इयै भागें दियां खोह्ल्लन दोआरियां, लाड़ मता लाया बावला...।

दूसरे जिन कवियों ने अपनी रचनाएं भेजी उनमें ज्ञानेश्वर शर्मा, राजेश्वर सिंह राजू, डा. अशोक खजूरिया, विजया ठाकुर, पूर्ण चंद शर्मा, इंद्रजीत केसर आदि शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डोगरी संस्था के अध्यक्ष प्रो. ललित मगोत्रा ने की। उन्होंने सभी कवियों की रचनाओं की सराहना करते हुए कहा कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते इसी तरह ऑन लाइन गोष्ठियों का सिलसिला जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी