Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती के खिलाफ डोगरा फ्रंट का प्रदर्शन, पीडीपी की मान्यता रद्द करने की मांग

तिरंगा नहीं उठाने की बात करने वाले पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ डोगरा फ्रंट शिव सेना ने शुक्रवार को रानी पार्क में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। चुनाव आयोग से मांग की गई कि महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी की मान्यता रद्द की जाए।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 05:39 PM (IST)
Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती के खिलाफ डोगरा फ्रंट का प्रदर्शन, पीडीपी की मान्यता रद्द करने की मांग
डोगरा फ्रंट शिव सेना ने शुक्रवार को रानी पार्क में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

जम्मू, जागरण संवाददाता । तिरंगा नहीं उठाने की बात करने वाले पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ डोगरा फ्रंट शिव सेना ने शुक्रवार को रानी पार्क में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। चुनाव आयोग से मांग की गई कि महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी की मान्यता रद्द की जाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि दोहरी नीति नहीं चलेगी। महबूबा मुफ्ती ने ही तिरंगा नहीं उठाने की बात कही थी, फिर जिला विकास परिषद के चुनाव में उन्होंने अपने कार्यकर्ता क्यों उतारे। क्योंकि यह चुनाव तो भारतीय संविधान के दायरे में रहकर होते हैं। यह दोगली नीति हम नहीं चलने देंगे।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि महबूबा मुफ्ती देश के लोगों से माफी मांगे अन्यथा चुनाव आयोग को चाहिए कि बिना देरी किए महबूबा की पार्टी पीडीपी की मान्यता को रद्द कर दे। क्योंकि जो लोग भारतीय संविधान के खिलाफ चलते हैं, वे चुनाव नहीं लड़ सकते और उनकी पार्टी को भी मान्यता नहीं मिल सकती। डोगरा फ्रंट शिव सेना के प्रधान अशोक गुप्ता का कहना है कि महबूबा कश्मीर के लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है। पहले देश के खिलाफ बातें करती रही और बाद में अपने कार्यकर्ताओं को जिला विकास परिषद का चेयरमैन बनाने का सपना ले रही है। लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि जिला विकास परिषद का चेयरमैन वही बन सकता है जोकि भारतीय संविधान को मानता हो।

तिरंगे के खिलाफ बात करने वाले लोगों के लिए कोई जगह यहां नहीं होती। इसलिए जिला विकास परिषद के चुनाव जो हुए सो हुए, अब इसके चेयरमैन बनाए जाने है। इसलिए हमारी चुनाव आयोग से गुजारिश है कि पीडीपी के कार्यकर्ताओं को चेयरमैन के चुनाव में भाग लेने की अनुमति न दी जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो डोगरा फ्रंट अपना आंदोलन तेज करेगी। मौके पर निक्कू, विजय , राकेश, अजय, दिनेश,बंटू, कालू, प्रेम, विशाल, कीर्ति भी माैके पर उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी