Jammu: पुलिसकर्मी की फर्जी फेसबुक आइडी से आपत्तिजनक पोस्ट वायरल

प्राथमिक जांच में पता चला है कि पुलिस कांस्टेबल के फेसबुक अकाउंट से उसकी तस्वीर कापी कर और फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरों को पोस्ट किया गया।

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2020 06:24 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:24 AM (IST)
Jammu: पुलिसकर्मी की फर्जी फेसबुक आइडी से आपत्तिजनक पोस्ट वायरल
Jammu: पुलिसकर्मी की फर्जी फेसबुक आइडी से आपत्तिजनक पोस्ट वायरल

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल की फर्जी फेसबुक आइडी से धर्म विशेष की आपत्तिजनक फोटो बुधवार को वायरल हो गया। सोशल मीडिया में लोग इस पोस्ट को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस को खरी खोटी सुना कर अपने पुलिसकर्मी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आलोचना झेल रही जम्मू पुलिस की ओर से डीएसपी हेडक्वार्टर जम्मू श्वेताबरी शर्मा ने सफाई दी कि साजिश के तहत सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश के तहत अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया में इस पोस्ट को अपलोड किया है। साइबर पुलिस जम्मू ने इस मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके। प्राथमिक जांच में पता चला है कि पुलिस कांस्टेबल के फेसबुक अकाउंट से उसकी तस्वीर कापी कर और फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरों को पोस्ट किया गया। उन्होंने लोगों से देश विरोधी ताकतों की इस साजिश में नहीं फंस कर ऐसी पोस्ट को आगे नहीं भेजने को कहा है।

chat bot
आपका साथी