जम्मू-कश्मीर में आधुनिक Slaughter House पर हुई चर्चा, अगस्त 2021 तक बनकर तैयार होगा

श्रीनगर के अलोचीबाग में जम्मू-कश्मीर प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन आधुनिक स्लाटर हाउस तैयार कर रहा है और अगस्त 2021 तक इसे पूरा किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि जम्मू नगर निगम डोगरा हाल और गुज्जर नगर के स्लाटर हाउस को आधुनिक बना रहा है।

By VikasEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 08:11 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में आधुनिक Slaughter House पर हुई चर्चा, अगस्त 2021 तक बनकर तैयार होगा
आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव धीरज गुप्ता जम्मू-कश्मीर में आधुनिक स्लाटर हाउस बनाने संबंधी चर्चा करते हुए।

जम्मू, जागरण संवाददाता : आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव धीरज गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर में आधुनिक स्लाॅटर हाउस बनाने के लिए गठित अपेक्स कमेटी से बैठक कर इस दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी ली। उन्होंने जम्मू व श्रीनगर शहर व अन्य जिलों में बनाए जाने वाले आधुनिक  स्लाॅटर हाउस की प्रगति पर चर्चा करते हुए निजी  स्लाॅटर हाउस को नियमों के तहत काम करने और ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए कि वे नियमों के अनुरूप नहीं चल रहे निजी  स्लाॅटर हाउस पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।

श्रीनगर नगर निगम आयुक्त ऑनलाइन बैठक में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि श्रीनगर के अलोचीबाग में जम्मू-कश्मीर प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन आधुनिक  स्लाॅटर हाउस तैयार कर रहा है और अगस्त 2021 तक इसे पूरा किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि जम्मू नगर निगम डोगरा हाल और गुज्जर नगर के  स्लाॅटर हाउस को आधुनिक बना रहा है। भारत सरकार ने इसे मंजरी दे दी है और जल्द इन पर काम शुरू होगा। वहीं स्थानीय निकाय के निदेशक ने म्यूनिसिपल कमेटियों व परिषदों में स्लाटर हाउस बनाने बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कस्बों में आधुनिक स्लाटर हाउस बनाने के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर जमा करवाई जा चुकी है। ऐसे ही कश्मीर संभाग में इनके लिए जगह चिन्हित की जा चुकी है। शेष प्रक्रिया भी जारी है। बैठक में बताया गया कि पहले से बने  स्लाॅटर हाउस को आधुनिक बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जम्मू व श्रीनगर नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी