सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश

सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 08:35 AM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:41 AM (IST)
सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश
सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश

संवाद सहयोगी, सांबा: जम्मू, सांबा व कठुआ रेंज के डीआइजी विवेक गुप्ता ने शनिवार को सांबा जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा की समीक्षा की। एसएसपी सांबा शक्ति पाठक ने डीआइजी का स्वागत किया व पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।

डीआइजी विवेक गुप्ता ने सांबा जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बाबत लोगों को भी सतर्क किया जाए ताकि किसी भी संदिग्ध को देखे जाने पर पुलिस को सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि अभी नवरात्र आने वाले हैं और उसके मद्देनजर कड़ी चौकसी बरती जाए। वहीं, नशे के धंधे से जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज करने पर भी डीआइजी ने बल दिया। इस अवसर पर एसएसपी सांबा शक्ति पाठक ने डीआइजी का धन्यवाद किया व उन्हें आश्वस्त किया कि जिला पुलिस एकजुट होकर काम करेगी व आम लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इस अवसर पर जिला के सभी पुलिस अधिकारी जिनमें थाना प्रभारी व अन्य चौकी प्रभारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी