डीआइजी बसंत रथ के पत्र से हड़कंप

जागरण न्यूज नेटवर्क, जम्मू : डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के डीआइजी बसंत कुमार रथ की ओर स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Nov 2017 02:03 AM (IST) Updated:Thu, 02 Nov 2017 02:03 AM (IST)
डीआइजी बसंत रथ के पत्र से हड़कंप
डीआइजी बसंत रथ के पत्र से हड़कंप

जागरण न्यूज नेटवर्क, जम्मू : डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के डीआइजी बसंत कुमार रथ की ओर से राजस्थान पुलिस के महानिदेशक को लिखे पत्र से हड़कंप मच गया है। पत्र में रथ ने राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव दासोत को आइपीएस अधिकारी देवाशीष की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। देवाशीष, रथ के घनिष्ठ मित्र थे। देवाशीष उनके जूनियर रहे हैं। रथ का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को दिल्ली रवाना होने से पहले गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से इस बारे में जानकारी मागी है।

पत्र में रथ ने आरोप लगाया कि दासोत ने करीब सात माह अस्पताल में भर्ती रहे देवाशीष का वेतन रोक दिया। इससे उनके परिवार की विकट स्थिति हो गई। देवाशीष को बीमारी के दिनों में आíथक तंगी से गुजरना पड़ा। उनके परिजनों के पास पैसा नहीं था। आíथक तंगी के कारण देवाशीष के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल तक करना बंद कर दिया गया। रथ ने देवाशीष के परिवार को 50 हजार रुपये की आíथक सहायता भी भेजी है। उन्होंने देवाशीष की मौत के लिए दासोत को जिम्मेदार बताया। उधर दासोत ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत केंद्र व राजस्थान के उच्चाधिकारियों से करेंगे। उन्होंने रथ द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष पुष्कर में स्थित ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी के निधन के बाद गद्दी को लेकर चले विवाद के दौरान देवाशीष वहा तैनात थे। 13 जनवरी, 2017 को उनकी कुर्सी टूट गई और वे नीचे गिर गए थे, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया था, तभी से उनका जयपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था और रविवार को उनका निधन हो गया। 2013 बैच के आइपीएस अधिकारी देवाशीष मूल रूप से बिहार में गया जिले के रहने वाले थे।

-----------

chat bot
आपका साथी